Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Yellow Sea में बदला दिल्ली का होम ग्राउंड, जानें विशाखापट्टनम में क्यों खेल रही है DC की टीम

Yellow Sea में बदला दिल्ली का होम ग्राउंड, जानें विशाखापट्टनम में क्यों खेल रही है DC की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली के होम ग्राउंड में मैच खेल रही है। इस मुकाबले का आयोजन विशाखापट्टनम में किया जा रहा है। जहां सीएसके के लिए फैंस काफी ज्यादा मात्रा में आए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: March 31, 2024 20:30 IST
CSK vs DC- India TV Hindi
Image Source : IPL CSK vs DC

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम में किया जा रहा है जोकि दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है। इस मैच के दौरान पूरा ग्राउंड में मानों येलो सी (Yellow Sea) में बदल गया है। मानों यह मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा हो। हालांकि पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स को सभी मैदानों में काफी अच्छा सपोर्ट फैंस की तरफ से मिलता है। चाहे सामने कोई भी टीम खेल रही हो सीएसके के फैंस जरूर आते हैं, लेकिन इस मुकाबले में कुछ ज्यादा ही सपोर्ट सीएसके के लिए मैदान पर नजर आ रहा है।

क्यों CSK को मिल रहा ये सपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का होम ग्राउंड चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम है। वहीं दिल्ली का मुकाबला जोकि विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है वह चेन्नई से सिर्फ 800 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं विशाखापट्टनम भी चेन्नई की तरह साउथ जोन में आता है। यही कारण है कि सीएसके के लिए फैंस काफी भारी मात्रा में स्टेडियम में आए हैं। दूसरा कारण चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी हैं। एमएस धोनी का फैन बेस पूरे भारत में गजब का है। वहीं माना जा रहा है कि यह एमएस धोनी के लिए आखिरी सीजन भी हो सकता है।

दिल्ली में क्यों नहीं खेल रही DC?

दिल्ली कैपटल्स के शेड्यूल ने फैंस के दिमाग में सवाल खड़ा कर दिया कि भला वे अपने होम मैच दिल्ली में क्यों नहीं खेल रहे हैं। दरअसल आईपीएल से पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले खेले गए थे। जिसके कारण वहां कि पिच इन सभी मैचों के बाद पूरी तरह से खराब हो गई है। ऐसे में दिल्ली में डीसी की टीम शुरुआती मुकाबले नहीं खेल रही है। एलिमिनेटर और फाइनल सहित डब्ल्यूपीएल का दूसरा भाग अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। डब्ल्यूपीएल मुकाबले 5 से 17 मार्च तक दिल्ली में खेले गए। मैदान पर लगातार 11 मैचों के बाद बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ने मैदान की स्थिति को लेकर चिंता थी, यही कारण है कि बीसीसीआई ने ये फैसला लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें

Abhishek Sharma: मैच हारकर अभिषेक शर्मा का बड़ा कमाल, IPL के इतिहास में बनाया खास रिकॉर्ड

बीच IPL में चोटिल हुआ दिल्ली कैपिटल्स का घातक खिलाड़ी, कप्तान ऋषभ पंत ने दिया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement