CSK vs DC: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। इस मुकाबले को सीएसके की टीम ने 27 रन से अपने नाम किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने बोर्ड पर 167 रन लगाए। जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 140 रन ही बना पाई। इससे पहले मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी का फैसला किया।
CSK vs DC मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल
दिल्ली की बल्लेबाजी आज के मैच में बेहद खराब रही और वो 168 रन चेज करने में भी नाकाम रहे। दिल्ली की शुरुआत ही खराब रही और ओपन करने आए उनके कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले वापस लौट गए। इसके बाद मिचेल मार्श भी 5 रन ही बना पाए। दिल्ली के विकेट्स का सिलसिला थमा नहीं और फिल सॉल्ट (17) के रूप में उन्हें एक और झटका लगा। फिर मनीष पांडे (27), राइली रूसो (35), रिपल पटेल (10) और अक्षर पटेल (21) भी कुछ खास नहीं कर पाए। सीएसके की ओर से पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
सीएसके ने बनाए 167 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं। सीएसके की ओर से ओपनिंग करने आए डेवन कॉन्वे ने 10 रन बनाए। वहीं उनके साथी रुतुराज गायकवाड़ ने 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 21, मोइन अली ने 7 और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए। अंत में रवींद्र जडेजा ने 21 और महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर 20 रन बना दिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना