CSK vs DC: IPL 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम के लिए प्लेऑफ में जाने के लिहाज से ये मैच बहुत ही अहम है।
ऐसी है दिल्ली के मैदान की पिच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। आईपीएल 2023 के छह मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 है। लेकिन बाद में स्पिनर्स में को मदद मिली है। दोनों टीमों के पास करिश्माई स्पिनर्स की भरमार है। बाद में पिच धीमी हो जाती है, जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है।
टॉस की होगी अहम भूमिका
अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 पहले बल्लेबाजी करने वाली और 9 मुकाबले चेस करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, इस मैदान पर आईपीएल 2023 में अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 टारगेट का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में टॉस की अहम भूमिका होगी।
चेन्नई का पलड़ा है भारी
आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 18 मुकाबले सीएसके की टीम ने जीते हैं। वहीं, 10 मैचों में दिल्ली ने बाजी मारी है। IPL 2023 में अभी तक दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें सीएसके ने 27 रनों से जीत दर्ज की थी।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश धुल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, मुस्तफिजुर रहमान, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, विक्की ओस्तवाल।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मतीशा पथिराना, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, सिमरजीत सिंह।