Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs DC Head to Head: कौन है किसपर भारी? कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानें यहां

CSK vs DC Head to Head: कौन है किसपर भारी? कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानें यहां

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 3 मुकाबले में से सिर्फ एक में जीत मिली है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 04, 2025 9:44 IST, Updated : Apr 04, 2025 12:53 IST
CSK vs DC
Image Source : INDIA TV चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मैच सीएसके के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा। इस सीजन CSK और DC के परफॉरमेंस की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही में उन्होंने जीत दर्ज की है। सीएसके की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

CSK vs DC: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां फिलहाल चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से CSK को 19 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, यहां चेन्नई का पलड़ा भारी है।

पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी चेन्नई थोड़ा आगे है। पांच में से दो मैचों में दिल्ली को जीत मिली है वहीं तीन बार चेन्नई ने बाजी मारी है। आईपीएल 2024 में दिल्ली और चेन्नई के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जहां DC ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई थी।

CSK vs DC: दोनों टीमों का स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल

दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल. डोनावेन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टॉर्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें

300 रन बनाने का था सपना, अब 150 भी नहीं हो रहा पार; सनराइजर्स हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार

सुनील नरेन ने KKR के लिए किया ऐतिहासिक कारनामा, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement