Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK Full Squad : चेन्नई सुपरकिंग्स ने पूरा किया अपना स्क्वाड, यहां देखिए CSK की पूरी टीम, इतने करोड़ रुपये बचे

CSK Full Squad : चेन्नई सुपरकिंग्स ने पूरा किया अपना स्क्वाड, यहां देखिए CSK की पूरी टीम, इतने करोड़ रुपये बचे

CSK Full Squad : अब तक पांच बार की चैंपियन और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए अपना स्क्ववाड पूरा कर लिया है। टीम ने जहां कुछ खिलाड़ी काफी महंगे दामों पर खरीदे, वहीं कुछ बेहतरीन प्लेयर्स टीम को सस्ते दाम पर मिल गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 19, 2023 21:00 IST, Updated : Dec 19, 2023 22:24 IST
CSK Full Squad
Image Source : AP CSK Full Squad

CSK Full Squad IPL 2024 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके ने आईपीएल 2024 के लिए अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। धोनी की टीम को इस बार काफी ज्यादा खिला​ड़ी खरीदने थे और टीम ने किया भी ऐसा ही। कुछ महंगे खिलाड़ी टीम ने अपने पाले में कामयाबी हासिल की, वहीं टीम को कुछ अच्छे खिलाड़ी बहुत कम दाम पर सस्ते में भी मिल गए हैं। इस बार यानी आईपीएल 2024 के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने सबसे महंगी खरीद ​डेरिल मिचेल के रूप में की, जिसके लिए टीम को 14 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। 

सीएसके ने समीर रिजवी पर खर्च किए काफी ज्यादा रुपये 

सीएसके ने आश्चर्यजनक रूप से भारत के अनकैप्ड बल्लेबाज समीर रिजवी पर पैसा पानी की तरह बहाया। समीर रिजवी के लिए सीएसके ने 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए। हाल ही में यूपी लीग में बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ खूब रन पीटे थे। इसलिए उन पर सभी टीमों की नजरें थी। जब उनका नाम पुकारा गया तो पता चला​ कि कई टीमें उन पर बोली लगाने के लिए आ गए। लेकिन आखिरी में बाजी मारी सीएसके ने। वहीं जब आखिरी राउंड हुआ तो अवनीश राव अरवेली को बेस प्राइज यानी 20 लाख रुपये में अपने साथ करने में कामयाबी हासिल कर ली। अब टीम के पास एक करोड़ रुपये बचे हुए हैं। 

शार्दुल ठाकुर की सीएसके ने कराई घर वापसी 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर से अपने पाले में कर लिया है। उनकी घर वापसी चार करोड़ रुपये में हुई है। इसके अलावा सीएसके ने मु​स्तफिजुर रहमान ने दो करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया है। वहीं स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र को बहुत कम कीमत यानी केवल एक करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ कर लिया। टीम के पास अभी भी एक करोड़ 20 लाख रुपये बचे हुए हैं। 

आईपीएल 2024 में सीएसके की ओर से खरीदे गए खिलाड़ी : डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र, अवनीश राव अरवेली। 

चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी : एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल। 

सीएसके की ओर से ​रिलीज किए गए खिलाड़ी :  बेन स्टोक्स, काइल जैमीसन, सिसंडा मगाला, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Gujarat Titans Full Squad : गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले पूरा किया अपना स्क्वाड, फिर भी बचा लिए इतने करोड़

धोनी की टीम को मिल गया हीरा, CSK ने इस खिलाड़ी को 42 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा; बनाया करोड़पति

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement