Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीसरे नंबर पर क्यों उतरे CSK कप्तान गायकवाड़? जीत के बाद खोला राज; इन प्लेयर्स की तारीफ भी की

तीसरे नंबर पर क्यों उतरे CSK कप्तान गायकवाड़? जीत के बाद खोला राज; इन प्लेयर्स की तारीफ भी की

मुंबई इंडियंस के लिए खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आईपीएल 2025 में CSK की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 24, 2025 6:44 IST, Updated : Mar 24, 2025 7:01 IST
रुतुराज गायकवाड़
Image Source : PTI रुतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के लिए नूर अहमद और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम सिर्फ 155 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद सीएसके ने रचिन और रुतुराज गायकवाड़ की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। गायकवाड़ चेन्नई के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन इस मैच में वह तीसरे नंबर पर उतरे और अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। 

जीत से खुश हैं रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा कि मेरे आउट होने के बाद मुकाबला तनावपूर्ण हो सकता था। कभी कभार मैच करीबी हो जाते हैं। लेकिन जीत से खुश हूं। उन्होंने अपने तीसरे नंबर पर उतरने के बारे में कहा कि मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है। इससे नई टीम को संतुलन मिलता है क्योंकि राहुल त्रिपाठी टॉप पर आक्रामक होकर खेल सकते हैं। 

गायकवाड़ ने नूर अहमद की तारीफ की

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर्स ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। स्पिनर्स के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हमारे स्पिनर्स ने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की। खलील अहमद पिछले दो तीन साल से अच्छा प्रदर्शन कर रह हैं। वह अनुभवी हैं। नूर अहमद ‘एक्स फैक्टर’ है, उसका टीम में होना हमारे लिए अच्छा है। महेंद्र सिंह धोनी हमेशा की तरह हमारे लिए वैसे ही हैं। वह इस साल ज्यादा फिट हैं और नेट में काफी छक्के लगा रहे हैं।

नूर अहमद ने हासिल किए चार विकेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ नूर अहमद चेन्नई के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए। अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने टीम के लिए 53 रन बनाए। उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 65 रनों का योगदान दिया और वह अंत तक आउट नहीं हुए। मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा मुंबई के बाकी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

नूर के बाद सीएसके की जीत में चमके रचिन, 13 साल से मुंबई इंडियंस के लिए जारी हार का ये सिलसिला

कौन है ये विग्नेश पुथुर, जिनके सामने CSK के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, गेंदबाज का हुआ ड्रीम डेब्यू

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement