Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताई गलती, किस वजह से CSK ने गंवाया मैच

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताई गलती, किस वजह से CSK ने गंवाया मैच

आरसीबी के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इसे हार में बड़ी वजह माना है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 29, 2025 9:51 IST, Updated : Mar 29, 2025 10:03 IST
रुतुराज गायकवाड़
Image Source : AP रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। चेन्नई ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को तीन जीवनदान दिए, जिन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम को सात विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया। इसके बाद सीएसके की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी। गायकवाड ने मैच में हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा है। 

रुतुराज गायकवाड़ ने बताई गलती

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद कहा कि मुझे अभी भी लगता है कि इस मैदान पर 170 का स्कोर सही था। यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। खराब फील्डिंग के कारण हमने मैच गंवाया। अगर आप 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते तो कुछ समय और होता। लेकिन 20 रन फालतू देने से पावरप्ले में अलग तरीके से खेलना होता है जो हम नहीं खेल पाए। हमने कैच टपकाए और उनके बल्लेबाज चौके छक्के लगाते रहे। उनकी रनगति आखिरी ओवर तक धीमी नहीं हुई। हमें लगता है कि फील्डिंग पर हमें काफी मेहनत करनी होगी।

बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रचिन रवींद्र को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी बैटिंग नहीं कर पाया। रचिन ने टीम के लिए 41 रन बनाए। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। राहुल त्रिपाठी, सैम करन और दीपक हुड्डा भी दोहरे अंक में पहुंचने में विफल साबित हुए। रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में कुछ बड़े स्ट्रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जडेजा ने 25 रन और धोनी ने 30 रन बनाए। 

रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी के लिए 51 रन की पारी से ‘प्लेयर आफ द मैच ’ चुने गए रजत पाटीदार ने कहा ने इस मैदान पर यह अच्छा स्कोर था क्योंकि चौके छक्के लगाना आसान नहीं था। चेपॉक पर 17 साल बाद मिली जीत पर उन्होंने कहा कि यहां जीतना हमेशा खास होता है क्योंकि चेन्नई के प्रशंसक जिस तरह से अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: 

धोनी और कोहली का दिखा याराना, मैच के बाद दोनों प्लेयर्स यूं मिले गले, देखें VIDEO

पाकिस्तान के खिलाफ बन गया नया इतिहास, 14 साल पुराना कीर्तिमान हो गया ध्वस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement