CSK Playing 11: IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की है और टीम ने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि उन्हें अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फिर भी टीम काफी अच्छे फॉर्म में लग रही है। इस बीच सीजन में अपने चौथे मुकाबले से पहले सीएसके की टीम को तब सबसे बड़ा झटका लगा जब उनकी टीम का एक खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गया। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 के बीच बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश वापस लौट गए हैं।
इस कारण अपने देश लौटे रहमान
मुस्तफिजुर रहमान ने इस सीजन में अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वह पर्पल कैप होल्डर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्तफिजुर रहमान 3 अप्रैल को देर रात बांग्लादेश पहुंचे और वह वापस भारत कब आएंगे, इसके बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। मुस्तफिजुर रहमान वीजा संबंधी समस्या के कारण बांग्लादेश लौटे हैं। मुस्तफिजुर अपने अमेरिकी वीजा के लिए बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया को पूरी करने के लिए बांग्लादेश गए हैं। मुस्तफिजुर के बायोमेट्रिक्स के लिए अपॉइंटमेंट 4 अप्रैल को शेड्यूल है।
बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया पूरी करने के बाद, पासपोर्ट वापस पाने के लिए उन्हें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा। मुस्तफिजुर को उस समय देश में ही रहना होगा। ऐसे में वह सीएसके का अगला मैच जोकि 5 अप्रैल को खेला जाना है वह मैच नहीं खेल सकेंगे। वहीं टीम का अगला मैच 8 अप्रैल को घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। अगर अमेरिकी वीजा प्रक्रिया में थोड़ी और देरी हुई तो मुस्तफिजुर यह मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
मुस्तफिजुर रहमान के नहीं होने के कारण सीएसके की टीम को झटका तो लगा ही है, लेकिन टीम अब उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोच रही होगी, जोकि इस सीजन टीम के लिए कुछ कमाल ऐसा कर सके जो रहमान ने अपने पिछले मुकाबलों में किया और टीम को उनकी कमी न खले। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अगले मुकाबले में मुकेश चौधरी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं। मुस्तफिजुर रहमान विदेशी खिलाड़ी ऐसे में टीम तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ जाकर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी विदेशी खिलाड़ी को इस्तेमाल कर सकती है।
CSK की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्या रहाणे, शिवम दुबे, डेरियल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार
इंपैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या कहीं इसलिए तो नहीं बन गए मुंबई के कप्तान, क्या रोहित फिर संभालेंगे कमान!
IPL ऑक्शन में 67 बार लगी बोली, अब टीम के डुबो दिए करोड़ों रुपये!