
Chennai Super kings vs Royal Challengers Bangaluru: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच जब भी मैच होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार है। वहीं चेन्नई की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का रहा है दबदबा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड में कुल 72 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 51 में जीत हासिल की है और सिर्फ 20 मैच हारे हैं। जबकि एक मैच टाई रहा है। इस ग्राउंड पर हमेशा से ही CSK का दबदबा रहा है और उसे यहां हरा पाना बहुत ही मुश्किल है।
CSK के पास हैं स्टार स्पिनर्स
चेन्नई का चेपॉक ग्राउंड चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का होम ग्राउंड है और वह हमेशा से ही यहां पर अच्छा प्रदर्शन करती आई है। यहां की पिच स्पिनर्स की मददगार होती है और उसके पास रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज है। उनकी कैरम बॉल से बच पाना बिल्कुल आसान नहीं है और वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। दूसरी तरफ उनका साथ निभाने के लिए टीम में नूर अहमद भी है। कम उम्र में ही नूर ने दिखाया है कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी हैं।
आरसीबी का है बुरा हाल
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम का चेन्नई के चेपॉक में बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है। उसने यहां पर अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है और 8 मैच हारे हैं। आंकड़ों यही बता रहे हैं कि आरसीबी को चेपॉक में जीत दर्ज करने में हमेशा से ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने CSK के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर आखिरी बार जीत साल 2008 में ही हासिल की थी।
यह भी पढ़ें:
चेन्नई की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन दिखाएगा कमाल, जानें Pitch रिपोर्ट की पूरी जानकारी
पहला मैच जीतकर LSG ने लगाई लंबी छलांग, RCB अंक तालिका में टॉप पर पहुंची, SRH को भयंकर नुकसान