Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSA T20 League: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई टीम के नाम का किया खुलासा, मार्कराम को अपने साथ जोड़ा

CSA T20 League: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई टीम के नाम का किया खुलासा, मार्कराम को अपने साथ जोड़ा

CSA T20 League: सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसए टी20 लीग के लिए टीम के नाम का किया ऐलान।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 17, 2022 17:33 IST
Sunrisers Eastern Cape, CSA t20 League, Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi
Image Source : SUNRISERS HYDERABAD Sunrisers Eastern Cape

Highlights

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने दो खिलाड़ियों को साथ जोड़ा
  • एडेन मार्कराम होंगे टीम का हिस्सा
  • एसआरएच मे खरीदा है पोर्ट एलिजाबेथ की टीम

CSA T20 League: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा अगले साल से शुरू होने जा रही टी20 लीग के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा उसने नीलामी से पहले अपने दो खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी की है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इस फ्रेंचाइजी ने सीएसए टी20 लीग में पोर्ट एलिजाबेथ आधारित अपनी टीम को ‘सनराइजर्स ईस्टर्न केप’ नाम दिया है।

मार्कराम को टीम से जोड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्कराम और दक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड खिलाड़ी ओटनील बार्टमैन को अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि मार्कराम दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर हैं और इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें एसआरएच ने 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था और वह टीम का अहम हिस्सा रहे। मार्कराम तेजी से रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी विकेट निकालने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में अपना प्रभाव छोड़ते हुए 14 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 381 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था। वहीं बात करें ओटनील बार्टमैन की तो उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी का विशेषज्ञ माना जाता है।

एक टीम में शामिल होंगे 17 खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद इस टी20 लीग में भाग लेने वाली आईपीएल की छठी टीम है। उसके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपऱ किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टीमें खरीदी हैं। बता दें कि सीएसए की इस लीग में हर टीम 17 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। इसमें वह नीलामी से पहले तय शर्तों के साथ अधिकतर पांच खिलाड़यों के साथ करार कर सकती है। इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका का एक अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले हफ्ते में नीलामी हो सकती है, जिसमें दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ियों के जुड़ने की संभावना है।

CSA T20 League की टीमें और उनके खिलाड़ी

  • चेन्नई सुपर किंग्स (जोहान्सबर्ग): फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, महेश थीक्षाना, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी।
  • दिल्ली कैपिटल्स (प्रिटोरिया): एनरिक नॉर्टजे, मिगेल प्रिटोरियस।
  • मुंबई इंडियंस (केप टाउन): राशिद खान, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और डेवाल्ड ब्रेविस
  • राजस्थान रॉयल्स (पार्ल): जोस बटलर, डेविड मिलर, ओबेद मैककॉय, कॉर्बिन बॉश।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (पोर्ट एलिजाबेथ): एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन।
  • राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (डरबन): क्विंटन डी कॉक, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉपली, प्रेनेलन सुब्रायन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement