T20 World Cup 2024 Receives Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी जो 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। ये अभी तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में इतनी टीमों ने एक-साथ भाग नहीं लिया था। लेकिन इस टूर्नामेंट पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के दौरान कैरेबियन देशों में आतंकी हमले की धमकियां मिली है, जिसने सभी की टेंशन बढ़ा दी है।
टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा!
उत्तरी पाकिस्तान में मौजूद आईएस-खोरासान की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान कैरेबियाई देशों को निशाना बनाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से दुनियाभर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। कैरेबियन मीडिया में रिपोर्ट किया गया है कि वर्ल्ड कप पर संभावित खतरे की खुफिया जानकारी आईएस के मीडिया ग्रुप 'नाशिर पाकिस्तान' के जरिए मिली है। त्रिनिदाद एक्सप्रेस के मुताबिक, नाशिर-ए-पाकिस्तान आईएस से जुड़ा एक प्रोपेगेंडा चैनल है।
वेस्टइंडीज में बढ़ाई गई सुरक्षा
आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने सुरक्षा एलर्ट जारी कर दिया है। जारी किए कए सुरक्षा एलर्ट में कहा गया है कि प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) के मीडिया सोर्सेज ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान लॉन्च किए हैं। आईएस के अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने वीडियो मैसेज भी जारी किया है, जिसमें कई देशों में खून-खराबा करने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा उसने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे जिस देश में भी रहते हैं, वहां हमला करने वाले ग्रुप में शामिल होना है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार के जोखिम को कम करने के लिए उनके पास मजबूत सुरक्षा प्लान है।
इन शहरों में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच
टी20 वर्ल्ड कप के मैच वेस्टइंडीज में एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो में होंगे। अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास शहरों में भी मैच हैं लेकिन अमेरिका में खेलों पर किसी खतरे का कोई संकेत नहीं है। दो सेमीफाइनल त्रिनिदाद और गुयाना में खेले जाएंगे और फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच न्यूयॉर्क में होगा।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेगी बाबर की टीम
LSG की हार के बाद कप्तान केएल राहुल का फूटा गुस्सा, बताया टीम से कहां हुई गलती