Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ओडियन स्मिथ को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साफ की तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला

ओडियन स्मिथ को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साफ की तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला

आलराउंडर ओडियन स्मिथ को वेस्टइंडीज की टीम में लिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल को चुने जाने के बाद दावा किया गया था कि ओडियन स्मिथ को परेशान किया जा रहा है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 31, 2022 13:06 IST
West Indies cricket Team
Image Source : GETTY IMAGES West Indies cricket Team

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच होनी है वन डे और टी20 सीरीज
  • तीन वन डे और तीन टी20 मैच दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो फरवरी को सीधे अहमदाबाद पहुंचेगी

IND vs WI Series : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ वन डे और टी20 सीरीज खेलने के लिए दो फरवरी को भारत पहुंच रही है। सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। वन डे टीम पहले से ही तय हो गई थी, वहीं टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ​किया गया है। इस बीच टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसकी कप्तानी केरोन पोलार्ड कर रहे हैं, वहीं इस टीम में आलराउंडर ओडियन स्मिथ को भी जगह दी गई है। दरअसल पिछले दिनों इस तरह की खबरें आई थीं कि पोलार्ड और ओडियन स्मिथ के बीच कुछ मामला है, लेकिन अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से काफी कुछ चीजें साफ कर दी गई हैं। 

ओडियन स्मिथ को भारत दौरे के लिए मिली है टीम में जगह

आलराउंडर ओडियन स्मिथ को वेस्टइंडीज की टीम में लिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल को चुने जाने के बाद दावा किया गया था कि ओडियन स्मिथ को परेशान किया जा रहा है। मीडिया को भेजे गए संदेश में यह दावा किया गया था, लेकिन इसे भेजने वाले का नाम अभी तक पता नहीं चला है। इस बीच मुख्य कोच फिल सिमन्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने इन आरोपों को वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमला करार दिया था और कहा था कि टीम में दरार डालने के लिये ऐसा किया जा रहा है। 

शिमरोन हेटमायर के साथ फिटनेस की समस्या इसलिए टीम में नहीं
आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण टी20 सीरीज के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है। तीनों टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इससे पहले अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज होगी। हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया। इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी। यह हेटमायर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे थे। वह अब भी फिटनेस पर खरे नहीं उतरे। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement