एक तरफ जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम अपने घर में श्रीलंका का सामना कर रही है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से बड़ी खबर आई है। टीम के बैटिंग कोच ने टीम का साथ छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर टीम के बैटिंग कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।
कोच ने छोड़ा टीम का साथ
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। डुमिनी ने पिछले साल मार्च में साउथ अफ्रीका अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच का पद संभाला था। सीएसए ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति के बाद तुरंत प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है। सीएसए ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जेपी डुमिनी मार्च 2023 में अपनी नियुक्ति के बाद से सीमित ओवरों की टीम के कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं। उनके स्थान पर सीमित ओवरों की टीम के लिए जल्द ही बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की जाएगी। बता दें, डुमिनी ने 2004 से 2019 के बीच 15 साल के करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 T20I मैच खेले।
पाकिस्तान करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा
डुमिनी ने ऐसे वक्त में टीम का साथ छोड़ा है जब पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर आने वाली है। पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे का 10 दिसंबर से आगाज होगा। इस दौरे पर सबसे पहले 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। पहला T20I 10 दिसंबर और दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। वनडे सीरीज 17 से 22 दिसंबर के बीच बीच खेली जाएगी। और फिर 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
(Input- PTI)
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत के खिलाफ बन गया नया कीर्तिमान, सिर्फ चौथी बार हुआ ये बड़ा करिश्मा
भारत U19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जानिए फाइनल में किस टीम से होगी भिड़ंत