Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CPL: टी20 लीग में नई टीम की एंट्री, अब नहीं खेलेगी ये चैंपियन टीम

CPL: टी20 लीग में नई टीम की एंट्री, अब नहीं खेलेगी ये चैंपियन टीम

CPL 2024 में एक नई टीम की एंट्री हुई है। इस सीजन से जमैका तल्लावाब की टीम बाहर हो गई है। उनकी जगह एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को खेलने का मौका मिला है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 21, 2024 10:32 IST, Updated : Feb 21, 2024 10:32 IST
CPL
Image Source : GETTY जमैका तल्लावाब

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। इस टूर्नानेंट के लिए एक नई टीम को जोड़ा गया है। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स नामक एक नई फ्रेंचाइजी कैरेबियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में खेलती नजर आएगी। जमैका तल्लावाह के बाहर होने के बाद नई फ्रेंचाइजी को मौका मिला है। नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मंगलवार, 20 फरवरी को इस बात का ऐलान किया गया। 

लीग को थी नई टीम की तलाश

इससे पहले जमैका तल्लावाब से मालिक क्रिस पर्सौड, जोकि फ्लोरिडा स्थित एक बिजनेसमैन हैं, उन्होंने सीपीएल को इस बात कि जानकारी दी थी कि लाभ की कमी के कारण वह तल्लावाह का मैनेजमेंट को जारी रखने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए, सीपीएल आयोजन समिति ने फ्रेंचाइजी को हटाने का फैसला किया और इसे किसी अन्य फ्रेंचाइजी से बदलने की योजना बनाया था।

वर्ल्डवाइड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का मालिक है। दिलचस्प बात यह है कि पर्सौड वर्ल्डवाइड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप से भी जुड़े हुए हैं और उनका मानना ​​है कि एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के जुड़ने से सीपीएल में एक अलग तरह की एनर्जी आएगी।

क्रिकबज ने पर्सौड के हवाले से कहा कि हम बिल्कुल नए हैं; हम यहां हैं, हम तैयार हैं... आइए खेलने के लिए तैयार हो जाएं! एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स सीपीएल में एक अलग तरह ऊर्जा और शक्ति लाएगा। हम ऊंची उड़ान भरने और जो हमारे सामने है उसे जीतने के लिए तैयार हैं। हम टीम के अंदर एक विनर की भावना भरना चाहते हैं और मैदान के बाहर भी इस फ्रैंचाइजी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हमारे विशेष घरेलू आधार पर फैंस के बीच जीत और सफलता की नेचर स्थापित करना चाहते हैं। 

टीम पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 2024 का सीजन 28 अगस्त से 6 अक्टूबर तक चलेगा। जमैका तल्लावाह के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2013 से खेले गए 11 सीजन में से तीन में जीत हासिल की थी। साल 2013, 2016 और 2022 की चैंपियन टीम की जगह इस सीजन से खेलने वाली एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स पर शानदार प्रदर्शन करने की बड़ा जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव, नूर अहमद पर लगा 12 महीने का बैन, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

IND vs ENG: रांची में इतिहास रचेंगे कप्तान रोहित! इस खास रिकॉर्ड में राहुल द्रविड़ को छोड़ देंगे पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement