Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज के चौथे मैच पर छाया कोरोना संकट, मैच रेफरी डेविड बून हुए संक्रमित

एशेज सीरीज के चौथे मैच पर छाया कोरोना संकट, मैच रेफरी डेविड बून हुए संक्रमित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बीच बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और सिडनी टेस्ट के लिये मैच रैफरी डेविड बून भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उनकी जगह स्टीव बर्नार्ड मैच रैफरी होंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 30, 2021 14:32 IST
Corona Virous, Ashes series, David Boon, cricket, sports
Image Source : GETTY  David Boon

Highlights

  • सिडनी टेस्ट मैच से पहले मैच रेफरी डेविड कोरोना संक्रमित पाए गए
  • इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी क्वारंटीन पर रहेंगे

एशेज सीरीज में चौथे टेस्ट के लिए मैच रेफरी डेविड बून कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह चौथा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऐसे में अब बून की जगह स्टीव बर्नार्ड चौथे टेस्ट मैच में रेफरी होंगे। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी क्वारंटीन में रहेंगे और वह सिडनी टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे। 

दरअसल इंग्लैंड टीम के किसी सदस्य के परिजन के संक्रमित पाये जाने के बाद सिल्वरवुड को क्वारंटीन में रहना होगा हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं। वह अपने परिवार के साथ दस दिन मेलबर्न में ही क्वारंटीन में रहेंगे जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था। 

चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा। इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढत बना ली है। 

दोनों टीमें को शुक्रवार को सिडनी रवाना होना है। दोनों टीमें चार्टर्ड उड़ान से सिडनी जायेंगे और समूचे होटल को उनके लिये आरक्षित किया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement