Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 21 साल उम्र और तीनों फॉर्मेट में कर लिया डेब्यू, आखिर कौन है ये बाएं हाथ का नया उभरता सितारा

21 साल उम्र और तीनों फॉर्मेट में कर लिया डेब्यू, आखिर कौन है ये बाएं हाथ का नया उभरता सितारा

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 6 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल के मैदान पर खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में 21 साल के बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कूपर कोनोली को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 06, 2025 11:31 am IST, Updated : Feb 06, 2025 11:31 am IST
Cooper Connolly- India TV Hindi
Image Source : GETTY कूपर कोनोली

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज 6 फरवरी से गॉल के मैदान पर हो गया है। इस सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी और 242 रनों से अपने नाम करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं कंगारू टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने 21 साल के युवा बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी कूपर कोनोली को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया है। कूपर इससे पहले वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं।

कूपर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले हैं सिर्फ 4 मुकाबले

कूपर कोनोली को लेकर बात की जाए तो उनके भविष्य में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बड़े सितारे के तौर पर देखा जा रहा है, जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम में के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम योगदान देते हुए दिख सकते हैं। कूपर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ चार मुकाबले ही खेले हैं, जिसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। इसी के साथ कूपर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में साल 1900 के बाद चौथे ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने सिर्फ चार फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया। कूपर ने साल 2024 में ही वनडे और टी20 में डेब्यू कर लिया था, जिसमें उन्होंने अब तक 2 वनडे दो ही टी20 मैच खेले हैं। कूपर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 4 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.80 के औसत से 309 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है।

श्रीलंका ने भी अपनी प्लेइंग 11 में किए तीन बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शर्मनाक तरीके से हारने के बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं, जिसमें पथुम निसांका, रमेश मेंडिस और लाहिरु कुमारा को प्लेइंग 11 में जगह मिली है। वहीं श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 7वें श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। वहीं दिमुथ इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कह देंगे। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें

भारत में वनडे सीरीज जीतने के लिए तरस रहे हैं अंग्रेज, इतने साल का सूखा नहीं हो रहा खत्म

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के बाद अब इस दिग्गज भारतीय ने भी किया पाकिस्तान जाने से इनकार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement