Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 6, 11, 15, 10... पंत हुए न्यूजीलैंड में फेल, लेकिन सपोर्ट में उतरा यह दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज

6, 11, 15, 10... पंत हुए न्यूजीलैंड में फेल, लेकिन सपोर्ट में उतरा यह दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज

ऋषभ पंत की खराब फॉर्म हॉलीवुड फिल्म Curious case of Benjamin Button की तरह बन गई है। किसी के समझ में नहीं आ रहा कि आगे क्या होगा लेकिन दुनिया भर के तमाम दिग्गज उनकी बल्लेबाजी पर अपनी राय देने से नहीं चूक रहे।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Dec 01, 2022 19:54 IST, Updated : Dec 01, 2022 19:54 IST
Rishabh Pant
Image Source : PTI Rishabh Pant

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और फॉर्म से ज्यादा अब उनके ऊपर तमाम दिग्गजों के आने वाले बयान कौतुहूल पैदा करते हैं। हर अगले घंटे में कोई न कोई प्लेयर या एक्सपर्ट पंत पर अपनी राय देने के लिए सामने आ रहा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे वक्त से खराब फॉर्म से रुबरु हैं लिहाजा अपने अपने विचार से इस खिलाड़ी के करियर को संवारने या बिगाड़ने का सिलसिला भी लंबे वक्त से जारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले तक पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पंत की स्थिति पर अपनी राय दी। वह चुप हुए तो न्यूजीलैंड का दौरा शुरू हो गया।

न्यूजीलैंड दौरे पर पंत की बदहाली पर हुई चर्चा

Rishabh Pant

Image Source : PTI
Rishabh Pant

इस दौरान पंत की फॉर्म और बिगड़ती, गर्त में जाती दिखी, तो फैंस ने भी खूब हंगामा मचाया। मीडिया और सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत विलेन नंबर 1 बन गए। इन सबके बीच, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रहे शिखर धवन सामने आए। उन्होंने सीरीज गंवाने और पंत की नाकामी का दीदार करने के बाद सबका ज्ञान बढ़ाया। धवन ने कहा कि पंत अकेला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो मैच विनर हैं। अब इस कड़ी में दो और नाम पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया का जुड़ गया है।

तकनीक नहीं पंत की मानसिकता है समस्या- सबा करीम

Rishabh Pant

Image Source : PTI
Rishabh Pant

फरवरी 2017 में बेंगलुरु में पंत को अपनी पहली टी20 कैप देने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम का मानना है कि लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में सफल होने के लिए टेस्ट खेलने के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज को मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। करीम ने कहा, "मुझे यकीन है कि आपने इतने सारे विशेषज्ञों को ऋषभ पंत की असफलता पर डिटेल में बात करते हुए सुना होगा। जब वह टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हैं, तो उसकी मानसिकता और खेल को लेकर उनकी सोच में कहीं अधिक स्पष्टता होती है। सफेद गेंद के क्रिकेट में भी उन्हें इसी तरह की क्लियरिटी लाने की जरूरत है।"

पंत हैं विरोधी टीमों के लिए खतरा- एनरिक नॉर्किया

Rishabh Pant

Image Source : PTI
Rishabh Pant

सबा करीम मे ऋषभ पंत की कमियां गिनाई तो उनका गुणगान करने के लिए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया सामने आ गए। उन्होंने पंत को विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित होने वाला खिलाड़ी बताया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने वाले नॉर्किया ने कहा, "वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग समय में कमाल कर सकते हैं। वह मैच को विपक्षी टीम से दूर ले जा सकते हैं।"

ऋषभ पंत का अपना आकलन और असलियत

इस दौरान खुद पंत से भी जब उनके अपने प्रदर्शन पर राय मांगी गई तो वे थोड़े नाखुश से हो गए और कहा कि सफेद बॉल से उनके आंकड़े इतने बुरे भी नहीं हैं। ऋषभ पंत का टेस्ट में औसत 43.32 है, वहीं वनडे में यह 34.60 और टी20 में 22.43 पर आ गए हैं। पंत मौजूदा वक्त में भारत के लिए टेस्ट की तुलना में वनडे और टी20 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर सिर्फ 6, 11, 15 और 10 रन की पारियां खेली

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement