Highlights
- जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टी20 विश्व कप
- ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था
- अब जस्टिन लैंगर ने भारी बोनस की पेशकश को ठुकरा दिया है
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता और कई बार एशेज जीतने वाली टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से भारी भरकम बोनस की पेशकश ठुकरा दी है, क्योंकि उनका मानना है कि इसे उस समय स्वीकार करना नैतिक रूप से अनुचित होगा, जब क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 के कारण कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। जाने माने क्रिकेट लेखकर रॉबर्ट क्रेडोक और पीटर लेलोर ने ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के लिए खबर में लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने गोपनीय तरीके से छह अंकों के बोनस को लेने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि कोविड के कारण लोगों की नौकरी जाने के बीच इसे स्वीकार करना नैतिक रूप से अनुचित होगा।
यह भी पढ़ें : IPL में RCB के लिए खेला केवल एक मैच अब 12 गेंद पर जड़ दिए 60 रन
उन्होंने लिखा है कि माना जा रहा है कि लैंगर ने निजी तौर पर अपने अधिकारियों से कहा है कि उनकी अंतरात्मा उन्हें उस समय बोनस स्वीकार करने की इजाजत नहीं देती जब अन्य स्टाफ कर्मियों ने अपनी नौकरी गंवा दी है। दोनों में से किसी पक्ष ने इस मामले को सार्वजनिक नहीं किया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जबकि अपने कार्यकारी स्टाफ के वेतन में कटौती की है जिससे उसे चार करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर की बचत होगी। खबर के अनुसार लैंगर का चार साल का अनुबंध प्रत्येक वर्ष नौ लाख डॉलर के आसपास का है और इससे कोविड-19 महामारी से पहले 2018 में किया गया था। उनके अनुबंध में परफोर्मेंस बोनस भी शामिल है लेकिन कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : RCB का ये दिग्गज पहुंचा बेंगलोर, टीम को नया कप्तान भी चाहिए, अब बनेगी रणनीति
लैंगर को नया अनुबंध मिलने की संभावना हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बैठक पर निर्भर करेगी जिसमें शीर्ष अधिकारियों के फैसला करने की उम्मीद है। कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि कथित तौर पर उग्र स्वाभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे नहीं हैं। खबर के अनुसार, लैंगर का भविष्य शुक्रवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बोर्ड बैठक पर निर्भर करेगा जिसमें प्रदर्शन प्रमुख बेन ओलिवर सिफारिश करेंगे कि उन्हें नया करार दिया जाए या नहीं।
(Bhasha input)