Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SA: भारतीय खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए कोच द्रविड़, देखें VIDEO

IND v SA: भारतीय खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए कोच द्रविड़, देखें VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले शुरूआती टेस्ट से पहले ऊंचाई के अनुसार ढलने के साथ धीरे धीरे अपने अभ्यास की रफ्तार भी तेज कर रही है। 

Reported by: Bhasha
Published : December 18, 2021 15:06 IST
IND v SA: भारतीय खिलाड़ियों...
Image Source : BCCI (TWITTER/SCREENGRAB) IND v SA: भारतीय खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए कोच द्रविड़, देखें VIDEO

Highlights

  • भारतीय टीम मुंबई में तीन दिन के कड़े पृथकवास के बाद शुक्रवार की सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से साउथ अफ्रीका पहुंची।
  • भारतीय टीम एक रिजॉर्ट में ठहरी हुई है और जिसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनके लिये ही बुक किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है, ऐसे में भारतीय टीम ने मैदान पर पसीना बहाना शुरु कर दिया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी वॉर्म-अप करते नजर आ रहे हैं। साथ ही भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले ऊंचाई के अनुसार ढलने के साथ धीरे धीरे अपने अभ्यास की रफ्तार भी तेज कर रही है। भारतीय टीम मुंबई में तीन दिन के कड़े पृथकवास के बाद शुक्रवार की सुबह यहां चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंची। खिलाड़ियों को यहां एक रिजॉर्ट में एक दिन के लिये अलग रहना था जिसके बाद ही वे आउटडोर सत्र में हिस्सा ले सके।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा शनिवार को ट्वीट किये गये वीडियो में टीम के सदस्य ‘फुटवॉली’ के खेल का लुत्फ उठाते दिखे जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे। यह श्रृंखला कोविड-19 के अफ्रीका में नये वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद बढ़े खतरे के बीच खेली जा रही है। इन परिस्थितियों के कारण भारत के दौरे पर गंभीर संदेह बना हुआ था लेकिन दोनों बोर्ड ने दौरे को बरकरार रखने पर सहमति बनायी।

भारतीय टीम एक रिजॉर्ट में ठहरी हुई है और पूरे रिजॉर्ट को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनके लिये ही बुक किया है ताकि पूरी श्रृंखला के दौरान ‘बायो-बबल’ का कड़ाई से पालन किया जा सके। यह सामान्य पांच सितारा होटल नहीं है तो खिलाड़ियों के लिये रिजॉर्ट में घूमने के लिये काफी जगह मौजूद है। खिलाड़ी ‘बायो-बबल’ में मुश्किलों के बारे में काफी मुखर रहे हैं।

भारत के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग कोच’ सोहम देसाई ने कहा, ‘‘हम मुंबई में तीन दिन तक कड़े पृथकवास में रहे और 10 घंटे की लंबी फ्लाइट से यहां पहुंचे। कल भी यहां कड़े पृथकवास में रहे। इसलिये खिलाड़ियों के लिये कौशल सत्र शुरू करना थोड़ा जोखिम भरा होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये वे दौड़ने के लिये गये, थोड़ी ‘स्ट्रेंचिंग की और पसीना बहाया। हम कल एक मैच शुरू करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही कार्यक्रम इस तरह का है कि हमें शुरू से ही अभ्यास करते रहना होगा। हम सिर्फ इतना ही कर सकते हैं। यहां ऊंचाई 1400 मीटर की है और हम समुद्र तल के स्तर से आ रहे हैं इसलिये खिलाड़ियों को अनुकूलित होने के लिये दो-तीन दिन लगेंगे। ’’ खिलाड़ियों के ‘फुटवॉली’ के प्रति लगाव के बारे में बात करते हुए देसाई ने कहा, ‘‘इस खेल को अब भारतीय क्रिकेट टीम का खेल कहा सकता है। हम उन्हें कई अन्य विकल्प भी देते हैं लेकिन वे ‘फुटवॉली’ को ही चुनते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे इसे पसंद करते हैं और इससे उन्हें अपने खेल पर ध्यान बनाये रखने में मदद मिलती है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement