Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने 11 बॉल पर 54 रन ठोक मचाई तबाही, आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला भाव

इस खिलाड़ी ने 11 बॉल पर 54 रन ठोक मचाई तबाही, आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला भाव

आईपीएल के ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को किसी ने पूछा तक नहीं, उसने अगले ही दिन तूफानी पारी खेलकर सबसे आश्चर्य में डाल दिया है। विस्फोटक पारी में चौकों और छक्कों की झड़ी से लगी दिखाई दी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: December 20, 2023 16:11 IST
Chris Jordan- India TV Hindi
Image Source : GETTY क्रिस जॉर्डन

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सभी टीमों का स्क्वाड फुल हो गया है। 19 दिसंबर को दुबई में हुए ऑक्शन के दौरान टीमों ने अपनी अपनी पसंद के खिलाड़ी खरीद लिए और इसके बाद टीम मैनेजमेंट काफी खुश भी नजर आ रहा है। अब असली परीक्षा तब होगी, जब मार्च में आईपीएल मैदान पर खेला जाएगा। ऑक्शन में आने से पहले टीमों की ओर से हर लीग और मैच को बारीकी से परखा जाता है, ताकि कोई अच्छा खिलाड़ी हाथ से निकल न जाए। लेकिन इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी छूट ही जाते हैं। इस बीच आईपीएल ऑक्शन के अगले ही दिन एक खिलाड़ी ने मैदान पर जमकर तबाही मचाई, लेकिन ऑक्शन में उसे किसी ने पूछा तक नहीं। 

बिग बैश लीग में आज पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेन्स का मैच 

आईपीएल की ही तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल यानी बिग बैश लीग खेला जाता है। इसमें खिलाड़ी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल टीमों की नजरें भी इस पर रहती हैं। इस वक्त बीबीएल खेला जा रहा है। आईपीएल ऑक्शन के अगले दिन यानी 20 दिसंबर को इसमें पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की टीम एक वक्त संकट में नजर आ रही थी और टीम का स्कोर काफी कम था। लेकिन तभी क्रिस जॉर्डन क्रीज पर आए और अपने अंदाज में गदर मचा दिया। जो टीम एक वक्त 16वें ओवर में 107 रन पर सात विकेट गवां चुकी थी, वो एक झटके में 170 से भी ज्यादा रन बनाने में सफल रही। 

क्रिस जॉर्डन ने 20 गेंद पर बना दिए 59 रन 

क्रिस जॉर्डन ने केवल 20 गेंदों का सामना किया और 59 रन ठोक दिए। इसमें क्रिस जॉर्डन के बल्ले से छह चौके और पांच छक्के आए। इस हिसाब से देखें तो क्रिस जॉर्डन ने केवल 11 बॉल पर ही 54 रन बना दिए, बाकी पांच रन उन्होंने दौड़ कर लिए। क्रिस जॉर्डन के बाद टीम की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भारतीय मूल के खिलाड़ी निखिल चौधरी का रहा, उन्होंने 31 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। इन्हीं दो की बदौलत होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

आईपीएल में ऐसा रहा है ​क्रिस जॉर्डन का प्रदर्शन 

​क्रिस जॉर्डन इससे पहले आईपीएल खेल चुके हैं। वे आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सीएसके जैसी टीमों में रहे हैं। वैसे क्रिस जॉर्डन एक बल्ले से बेहतर गेंदबाज माने जाते हैं। उनके आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने कुल 34 मुकाबले खेलकर 30 विकेट चटकाए हैं। वहीं इन 34 मैचों में उनके नाम 81 रन हैं। वे कुछ मुकाबलों में मैच विनर रहे, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वे आईपीएल में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसकी उम्मीद की जाती है। इसलिए जब आईपीएल के लिए 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया तो पता चला कि उसमें तो क्रिस जॉर्डन का नाम है, लेकिन जब शॉर्टलिस्ट होकर 333 खिलाड़ी आए तो उसमें जॉर्डन का नाम नहीं था। यानी किसी भी टीम ने उनके नाम में रुचि नहीं दिखाई। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC Rankings : बाबर आजम फिर से बने नंबर एक बल्लेबाज, रैंकिंग में भयंकर उलटफेर

IPL 2024 CSK Best Playing XII : चेन्नई सुपरकिंग्स फिर से आईपीएल जीत की दावेदार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement