Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली को लेकर क्रिस गेल का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

विराट कोहली को लेकर क्रिस गेल का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

क्रिस गेल ने विराट कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उन्होंने कोहली को आत्मविश्वास रखने और वापसी करने की सलाह दी। गेल ने रोहित शर्मा की भी तारीफ की और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी उम्मीदें जताईं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 11, 2025 18:35 IST, Updated : Feb 11, 2025 18:35 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली और क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट स्टार क्रिस गेल का मानना है कि भले ही विराट कोहली हाल ही में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, फिर भी वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोहली, जो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में केवल पांच रन बनाए। हालांकि, आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके गेल भारतीय बल्लेबाज की खराब फॉर्म से परेशान नहीं हैं। 

गेल ने कही ये बात

गेल ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "फॉर्म जैसी भी हो, वह अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। आंकड़े इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने सभी प्रारूपों में कितने शतक लगाए हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "हर क्रिकेटर इस तरह के दौर से गुजरता है। मैं जानता हूं कि कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन ऐसा होता रहता है। उन्हें खुद पर विश्वास रखकर वापसी करनी होगी।"

जब गेल से पूछा गया कि क्या कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, तो उन्होंने कहा, "यह उनके लिए एक आसान काम है, क्योंकि वह इससे लगभग 200 रन दूर हैं। मुझे नहीं पता कि वह कितने मैच खेलेंगे, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह 200 से अधिक रन बनाएंगे और एक शतक भी लगाएंगे।"

गेल ने की रोहित शर्मा की तारीफ

इसके अलावा, गेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की और कहा कि उन्होंने वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का उनका रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें शहर का नया बादशाह बना दिया है। गेल ने कहा, "रोहित को बधाई। खेल में हमेशा नए खिलाड़ी की जरूरत होती है जो दर्शकों को मनोरंजन दे। रोहित ने पिछले कई वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया है और मुझे विश्वास है कि वह और छक्के लगाएंगे।"

गेल ने वेस्टइंडीज की टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न लेने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "यह वाकई निराशाजनक है कि वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट की वापसी एक अच्छी बात है।" अंत में, गेल ने यह भी कहा कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement