IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार से भिड़ने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। वहीं अब नजरें दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर हैं। ये मुकाबला चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां मुकाबला है। वहीं उनका निशाना एक ऐसे रिकॉर्ड पर रहेगा जिसे इस नामी सीरीज में बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए हैं।
इस रिकॉर्ड पर पुजारा की नजरें
पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर सकती है। इसी के साथ ये जोड़ी दिग्गज खिलाड़ियों के एक विशेष क्लब में शामिल हो जाएगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े बल्लेबाज शामिल हैं। पुजारा के पास पिछले टेस्ट में भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन वो सिर्फ 7 रनों पर आउट हो गए। वहीं कोहली की बात करें तो वो भी मात्र 13 रन बनाकर चलते बने।
2000 से कितना पीछे विराट और पुजारा?
35 वर्षीय पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 38 पारियों (21 मैच) में 19000 रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। उन्हें अभी 100 रनों की जरूरत है और अगर पहले टेस्ट में सब कुछ ठीक रहा तो ये खिलाड़ी आसानी से इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच शतक और 10 अर्द्धशतक भी ठोके हैं। वहीं विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 (21 मैच) पारियों में 1695 रन दर्ज हैं। कोहली भी इस सीरीज में 2000 के आंकड़े को छू सकते हैं। उन्हें अभी 305 रनों की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7 शतक और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 65 पारियों में 3262 रन
रिकी पोंटिंग - 51 पारियों में 2555 रन
वीवीएस लक्ष्मण - 54 पारियों में 2434 रन
राहुल द्रविड़ - 60 पारियों में 2143 रन
माइकल क्लार्क - 40 पारियों में 2049 रन
चेतेश्वर पुजारा - 38 पारियों में 1900 रन
विराट कोहली - 37 पारियों में 1695 रन