Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने लंदन में मचाया तहलका, 75 गेंदों पर ठोका शतक; 8 पारियों में बनाए 600 से ज्यादा रन

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने लंदन में मचाया तहलका, 75 गेंदों पर ठोका शतक; 8 पारियों में बनाए 600 से ज्यादा रन

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन कप 2022 में अभी तक 8 मैचों में 614 रन बनाए हैं और उनका औसत 100 से भी अधिक का है। जिसमें उनके तीन शतक भी शामिल हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 23, 2022 19:35 IST, Updated : Aug 23, 2022 19:52 IST
चेतेश्वर पुजारा
Image Source : PTI चेतेश्वर पुजारा

Highlights

  • चेतेश्वर पुजारा ने 75 गेंदों पर ठोका शतक
  • रॉयल लंदन कप में पुजारा ने लगाई तीसरी सेंचुरी
  • 8 मैचों में पुजारा ने बनाए 100 से ज्यादा की औसत से 614 रन

Cheteshwar Pujara: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को तो अक्सर रेड बॉल क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। लेकिन इन दिनों पुजारा लंदन में व्हाइट बॉल से भी जमकर तहलका मचा रहे हैं। उन्होंने मौजूदा रॉयल लंदन कप में अपना तीसरा शतक ठोक दिया है। उन्होंने इसी के साथ अभी तक 8 मैचों की 8 पारियों में 614 रन बना लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं। मंगलवार को मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में पुजारा ने 90 गेंदों पर 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक बार फिर धमाल मचाया।

इस टूर्नामेंट में पुजारा का यह तीसरा शतक है जिसमें से एक उनकी 174 रनों की पारी भी शामिल है। पुजारा ने सरे के खिलाफ 174 और वार्विकशायर के खिलाफ 107 रन बनाए थे। 174 उनका लिस्ट ए करियर का अभी तक का सर्वाधिक स्कोर है। इस टूर्नामेंट में पुजारा ने लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। 34 वर्षीय पुजारा ने इस दौरान 71 बाउंड्री भी लगाई हैं जिसमें 60 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी अभी तक 9 मैचों के बाद करीब 117 का रहा है। इस मैच में भी पुजारा ने 14 चौके और 2 छक्के अपनी 132 रनों की पारी में लगाए।

पुजारा की रॉयल लंदन कप 2022 की 8 पारियां

  1. 9(16)
  2. 63(71)
  3. 14 नाबाद(7)
  4. 107(79)
  5. 174(131)
  6. 49 नाबाद(68)
  7. 66(65)
  8. 132(90)

ICC Rankings : टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा, पाकिस्तान का हाल जानिए

टूर्नामेंट में पुजारा ने बनाए 600 से अधिक रन

टीम इंडिया की ओर से सिर्फ 5 ही वनडे मैच खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन कप के मौजूदा संस्करण में 8 मैचों में 614 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मिडिलसेक्स के स्टीफेन ने ऐसा किया है जिन्होंने 4 शतक की मदद से 645 रन बनाए हैं। हालांकि, पुजारा अब स्टीफेन से ज्यादा दूर नहीं हैं। भारत के लिए पुजारा ने आखिरी वनडे 2014 में खेला था और पांच मैचों में उनके नाम सिर्फ 51 रन दर्ज हैं। जबकि टेस्ट में उनके नाम 96 टेस्ट में 6792 रन दर्ज हैं जिसमें 18 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement