Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के इस खिलाड़ी को दूसरे देश की टीम ने बनाया कप्तान! IPL से हो चुका था बाहर

भारत के इस खिलाड़ी को दूसरे देश की टीम ने बनाया कप्तान! IPL से हो चुका था बाहर

भारत का एक स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम की कप्तानी करेगा। ये खिलाड़ी शानदार बैटिंग करता है और आईपीएल से बाहर चल रहा है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Apr 06, 2023 20:28 IST, Updated : Apr 06, 2023 20:28 IST
Cheteshwar Pujara Test
Image Source : TWITTER Cheteshwar Pujara Test

भारत में इस आईपीएल बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा था। अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम की कप्तानी करेगा। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में। 

कप्तान बना ये खिलाड़ी 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आगामी सीजन  काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की अगुवाई करेंगे। वह पिछले सीजन भी ससेक्स के लिए खेले थे। तब उन्होंने 8 मैचों में 1094 रन बनाए थे। वह पिछले साल ही ससेक्स की टीम से जुड़े थे और कमाल का खेल दिखाया था। वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। 

भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच 

चेतेश्वर पुजारा को पिछले सीजन श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने काउंटी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में वापसी की। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। अब उनकी निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फानइनल में अच्छा करने पर होंगी। 

IPL से हैं बाहर 

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 7154 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक दर्ज हैं। वहीं, उन्होंने 5 वनडे मैचों में 51 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में केकेआर, आरसीबी, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला था। ऐसे में वह आईपीएल से बाहर हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement