IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जा रहा है। यह इस सीरीज लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी होम गेम है। इस मैच के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने सभी फैंस के बीच बवाल सा मचा दिया है।
क्या एमएस धोनी लेंगे रिटायरमेंट
दरअसल यह सीरीज चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने सीएसके के आखिरी होम मैच से पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस से रिक्वेस्ट की वह मैच खत्म होने के बाद रुके और बाहर न जाए। इस पोस्ट के ठीक बाद हर ओर फैंस के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह एमएस धोनी का आखिरी मैच होने जा रहा है, क्या वह अब रिटायरमेंट ले रहे हैं। वहीं धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी चेन्नई में मैच देखने पहुंची हैं, लेकिन आपको बता दें कि सीएसके और एमएस धोनी की ओर से उनके रिटायरमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस कारण CSK ने किया होगा ऐसा पोस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को लेकर यह पोस्ट इसलिए भी किया होगा क्योंकि उनकी टीम अपना आखिरी होम मैच खेल रही है। इसके बाद उन्हें लीग स्टेज का आखिरी मैच बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ खेलना है। वहीं मैच के बाद खिलाड़ी फैंस को पूरे सीजन उनका सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड का चक्कर लगाकर उन्हें धन्यवाद दे सकते हैं। पिछले सीजन यानी कि साल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी होम मैच के बाद ऐसा किया था।
यह भी पढ़ें
पहले नंबर पर पहुंचे संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को कर दिया पीछे
GT vs KKR: अहमदाबाद में क्या आएगी फिर रनों की बहार, या गेंदबाज करेंगे वार, पढ़ें ये पिच रिपोर्ट