युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें पिछले साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें ना तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह मिली और ना ही श्रीलंका दौरे पर मौका दिया गया। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी का अगले महीने से आगाज होना है, तो चहल को एक और बड़ा झटका लगा है। चहल को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड के लिए हरियाणा की टीम में जगह नहीं मिली है। इससे उनके आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह बनाने की संभावना को तगड़ा झटका लगा है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है।
हरियाणा नॉकआउट राउंड में बंगाल से भिड़ेगी
विजय हजारे ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन हरियाणा की टीम नॉकआउट राउंड में अपने व्हाईट बॉल स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल के बिना खेलेगी। हरियाणा प्रीलिमनरी क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ खेलेगी, जिसमें चहल नहीं होंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ इस समय काफी सुर्खियों में हैं। उनका और उनकी वाइफ के बीच रिश्ता खत्म होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इन अफवाहों को हवा तब और मिली जब दोनों ने एक-दूसरे सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। यही नहीं, दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक-दूसरे के साथ खिंचाई गई तस्वीरों को भी हटा दिया। इसके बाद चहल की ओर से सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट भी देखने को मिली।
HCA ने किया साफ
इस बीच हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उसे बाहर करने का निर्णय एक क्रिकेट संबंधी निर्णय था, न कि व्यक्तिगत कारणों से। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय उसके परामर्श से लिया है, क्योंकि हमारा लक्ष्य भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ युवाओं को तैयार करना है। पार्थ वत्स, एक लेग-स्पिन ऑलराउंडर, वह खिलाड़ी है जिसे हम इस राउंड में मौका देना चाहते हैं।
लंबे समय से टीम से बाहर चहल
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2023 में जनवरी महीने में खेला था। वहीं, अगस्त 2023 में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से आखिरी T20I मैच में खेलते नजर आए थे। इसके बाद से ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिग्गज के खेलने पर सस्पेंस, 2 दिन में हो जाएगा किस्मत का फैसला
BGT जीतते ही बदल गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पैट कमिंस नहीं बल्कि इस दिग्गज को मिली टीम की कमान