Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट ने बनाए इतने रन, कोहली के नाम दर्ज नहीं है सेंचुरी

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट ने बनाए इतने रन, कोहली के नाम दर्ज नहीं है सेंचुरी

Champions Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब इन दोनों पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 06, 2025 17:46 IST, Updated : Jan 06, 2025 17:52 IST
विराट कोहली और रोहित शर्मा
Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अब से कुछ दिन ही बाद होने वाला है। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में होंगे। वहीं बाकी के मैच पाकिस्तान की धरती पर होंगे। जहां तक उम्मीद है चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। वहीं सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का स्क्वाड में मौजूद होना लगभग तय है। ऐसे में सभी फैंस की निगाहें इस बात पर होंगी कि ये दोनों दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा प्रदर्शन करते हैं। क्योंकि वनडे क्रिकेट में इन दोनों के ऊपर ही काफी हद भारतीय बल्लेबाजी टिकी हुई है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इन दोनों बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कितने रन बनाए हैं। 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया हार चुकी है फाइनल मुकाबला 

विराट कोहली अभी तक तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 529 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं, लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में 53 चौके और 8 छक्के भी लगा चुके हैं। वह टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीत चुके हैं। भारतीय टीम को कोहली की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ गंवाना पड़ा था। तब पाकिस्तानी टीम ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी।

रोहित शर्मा बना चुके हैं 400 से ज्यादा रन

दूसरी तरफ रोहित शर्मा दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 मुकाबलों में कुल 481 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी और अपने दम पर टीम को मुकाबला जिताया था। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अगर इन दोनों का बल्ला चल निकला, तो टीम इंडिया को जीत मिलना निश्चित है। रोहित टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं और कोहली नंबर तीन पर उतरते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। ये दुनिया के किसी भी कोने में खेल रहे हों। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 10866 रन और कोहली ने 13906 रन बनाए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

  • शिखर धवन-701 रन
  • सौरव गांगुली-665 रन
  • राहुल द्रविड़-627 रन
  • विराट कोहली- 529 रन
  • रोहित शर्मा- 481 रन
  • सचिन तेंदुलकर- 441 रन

यह भी पढ़ें: 

शान मसूद ने साउथ अफ्रीका में मचाया गदर, 27 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त

WTC 2023-25 में अभी बाकी हैं इन 4 टीमों के मैच, जबकि दोनों फाइनलिस्ट पहले ही हो चुके तय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement