Champions Trophy 2025: अब ये तो साफ हो गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बारे में बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को जानकारी दे दी गई है, वहीं आईसीसी ने पीसीबी को सारी कहानी बता दी है। अब आगे क्या कुछ होगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन इतना तो तय है कि पाकिस्तान को इसे पूरे मामले से काफी ज्यादा नुकसान होगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान ने पिछले कई साल से जो कुछ भी किया है, उसी का परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा, ये भी पक्का हो गया है।
बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट का इस वक्त अपना ही रुतबा है। पाकिस्तान क्रिकेट और पीसीबी इसके सामने कहीं भी नहीं टिकता। सवाल ये भी है कि पाकिस्तान में इस वक्त जो हालात चल रहे हैं, वो किसी के भी सुरक्षित नहीं है। अभी कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ और उसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ये कोई आज की बात नहीं है, लंबे अर्से से पाकिस्तान में यही होता चला आया है, इसके बाद भी आईसीसी ने ना जाने कैसे पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंप दी। इस बात की संभावना पहले भी जताई जा रही थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, हालांकि अभी तक आधिकारिक नहीं था, लेकिन अब इसका ऐलान भी हो गया है।
अब हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन कराया जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
पाकिस्तान के पास अब केवल एक ही विकल्प बचा है कि एशिया कप की ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी को भी हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाए। यानी भारतीय टीम अपने मैच किसी और जगह खेलेगी। अब ये तय होना बाकी है कि भारतीय टीम के मैच होंगे कहां पर। इसके लिए यूएई को पहले विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द से जल्द इसका निपटारा होकर आईसीसी की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, ताकि पूरी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाए।
इस पूरे बदलाव से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। भले ही पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के कितने ही मैच क्यों ना हो जाएं, लेकिन कोई भी मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान की बराबरी नहीं कर सकता। ऐसे में ना तो पाकिस्तान में टिकट बिकेंगे और ना ही कोई इनकम होगी। सारा फोकस उसी जगह होगा, जब भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी। अब इस संभावित नुकसान से पाकिस्तान कैसे निपटता है, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने अचानक बढ़ा ली अपनी आईपीएल सैलरी, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाया तहलका
T20I में मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, अब इन खिलाड़ियों के लिए बढ़ी टेंशन