दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग में से एक SA20 का आज यानी 9 जनवरी से आगाज हो रहा है। SA20 का ये तीसरा सीजन है जिसमें पहला मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन का आमना-सामना होगा। लगातार 2 बार की चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप इस सीजन का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में करना चाहेगी।
दूसरी ओर, एमआई केप टाउन की टीम 2024 के खराब सीजन को भुलाकर राशिद खान की कप्तानी में इस बार बेहतरीन आगाज करना चाहेगी। उनके पास रासी वैन डेर डूसन, रयान रिकेल्टन, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन इनग्राम जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स की बात करें तो लगातार तीसरे सीजन के लिए उनकी अगुआई एडेन मारक्रम करेंगे और ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन और जैक क्रॉली जैसे खिलाड़ी उनके लिए मैदान में उतरेंगे। SA20 के शुरुआती गेम में दोनों टीमों के बीच काफी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी।
SIC बनाम MICT पिच रिपोर्ट
सेंट जॉर्ज पार्क में SA20 का आगाज होने जा रहा है, ऐसे में पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जा रही है। हालांकि गेंदबाजों के पास भी शुरुआत में कुछ न कुछ हासिल करने का मौका होगा। स्पिनर भी पिच से मदद उठा पाएंगे है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। कुल मिलाकर देखें तो आज के मैच में गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है।
सेंट जॉर्ज पार्क में ऐसा रहा है T20 का रिकॉर्ड
- कुल मैच खेले गए - 10
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच - 4
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच - 6
- पहली पारी का औसत स्कोर - 134
- सबसे बड़ा स्कोर - 180 रन (IND बनाम SA)
- सबसे बड़ा स्कोर - सफलतापूर्वक चेज किया गया स्कोर 154 रन (IND बनाम SA)
दोनों टीमों का स्क्वाड
एमआई केपटाउन टीम: रासी वैन डेर डुसेन, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, कॉनर एस्टरहुइजन, कॉलिन इंग्राम, राशिद खान (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, अजमतुल्लाह उमरजई, ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा, डेन पीड्ट, कॉर्बिन बॉश, थॉमस काबर, डेलानो पोटगिएटर, नुवान तुषारा, क्रिस बेंजामिन, ट्रिस्टन लुस।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम: जॉर्डन हरमन, एडेन मार्कराम (कप्तान), टॉम एबेल, लियाम डॉसन, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, रूलोफ वैन डेर मेरवे, मार्को जानसन, क्रेग ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन, ओटनील बार्टमैन, जैक क्रॉली, पैट्रिक क्रुगर, साइमन हार्मर, ओकुहले सेले, बेयर्स स्वानपोएल, एंडिले सिमलेन, डैनियल स्मिथ, कालेब सेलेका।