
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीमें आज तक 41 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 32 बार भारत ने बाजी मारी है, जबकि आठ मैचों में बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के पास अपनी-अपनी कमजोरी और ताकत है। हम आपको बताएंगे कि, इस मुकाबले के लिए भारत और बांग्लादेश टीम की ताकत और कमजोरी क्या है।
भारत का SWOT एनालिसिस
ताकत: भारत के पास इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में रोहित, गिल और विराट जैसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी बैटिंग से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
कमजोरी: भारत के पास इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, जो गेंदबाजी में उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। वहीं विराट का फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
अवसर: बांग्लादेश के स्क्वॉड में उतने अनुभवी प्लेयर्स नहीं हैं, ऐसे में भारत के पास इस मैच में बांग्लादेश के ऊपर दबाव डालने का मौका होगा।
खतरा: मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स लम्बे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में वो इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेंगे इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।
बांग्लादेश का SWOT एनालिसिस
ताकत: बांग्लादेश के स्पिनर्स उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं, दुबई की पिच पर वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
कमजोरी: बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं उनके गेंदबाज भी फ्लैट ट्रैक पर विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं और यही उनकी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है।
अवसर: अगर उनके प्लेयर्स इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ये पूरा टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा हो सकता है और इससे उनकी टीम का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा।
खतरा: शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की गेंदबाजी काफी कमजोर पड़ जाती है और यही चीज टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा है।