Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को मिली मंजूरी, यहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को मिली मंजूरी, यहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। बस इस मुद्दे पर औपचारिकता बाकी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 13, 2024 21:42 IST, Updated : Dec 13, 2024 21:42 IST
Champions Trophy 2025- India TV Hindi
Image Source : GETTY चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। जिसका आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में किया जाना है। बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी से यह बात कह दी थी कि वह इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। आईसीसी ने पाकिस्तान से इस मुद्दे को लेकर जानकारी दी और तब से आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच इसे लेकर लगातार बात हो रही है। कई राउंड तक चले मीटिंग के बाद आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी एक मुद्दे पर सहमत हुए हैं।

इस देश में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

आईसीसी के टॉप अधिकारी शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ एक वर्चुअल बैठक में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। इस बैठक में यह तय किया गया है कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान एक-दूसरे के देश में आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे। इसके बजाय, दोनों टीमें दुबई में एक-दूसरे से खेलेंगी, जो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन स्थल होगा, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और दो ग्रुप में बटीं होंगी। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भारत नहीं आएगा पाकिस्तान

पीसीबी ने स्पष्ट किया है कि वह हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करेगा जब भारत और पाकिस्तान को दिए जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में समान व्यवस्था लागू की जाए। इसका मतलब यह है कि जब भारत 2025 महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा, तो पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा और किसी अन्य स्थान पर मैच खेलेगा। इसके अलावा, 2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप, जो भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा, उसमें भी पाकिस्तान को भारत की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी और वह बड़े मुकाबले के लिए श्रीलंका जाएगा।

जय शाह भी होंगे मीटिंग का हिस्सा

आईसीसी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि एक वर्चुअल बैठक शनिवार को आयोजित होगी, जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन से जुड़ेंगे। इसके बाद आईसीसी की ओर से आधिकारिक घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है, जबकि पाकिस्तान पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बल्ले पर अब लगेगी लगाम, 6 सालों से गाबा में नहीं खुला खाता

T20I और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिली कप्तानी, स्टार खिलाड़ी की टीम से छुट्टी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement