
Tom Latham Century in ICC Champions Trophy 2025: कराची में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ और पहले ही दिन चमत्कार हो गया। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पहले 10 ओवर तक सही नजर आया। न्यूजीलैंड ने 10 ओवर के भीतर ही अपने 2 विकेट खो दिए फिर विल यंग और टॉम लैथम ने क्रीज पर पैर जमाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड दोनों बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही मैच में शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिया।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए शानदार शतक जड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए। विल यंग 107 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टॉम लैथम ने मोर्चा संभाला और अपने साथी बल्लेबाज के नक्शेकदम पर चलते हुए धमाकेदार सेंचुरी ठोक दी।
चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में जब एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने जड़े शतक
- वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002
- क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
- शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009 एस.एफ.
- शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
- विल यंग (107) और टॉम लैथम (100*) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
टॉम लैथम ने 95 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 8वां सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही लैथम ने लंबे समय से चले आ रहे अपना शतक का सूखा समाप्त किया। टॉम लैथम ने 784 दिन और 79 पारी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया। इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ जिम्बाब्वे के विकेटकीपर -बल्लेबाज एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने ये मुकाम हासिल किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
- एंडी फ्लावर (2002)
- कुमार संगकारा (2013)
- टॉम लैथम (2025)*
पाकिस्तान को मिला 321 रनों का टारगेट
सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लाथम के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 321 रनों का बड़ा टारगेट दिया। यंग ने 107 जबकि टॉम लैथम ने 118 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप हुई। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंद में ताबड़तोड़ 61 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
ODI में 2237 दिन के बाद हुआ अजूबा, विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में ये क्या कर दिया?
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग का करिश्मा, सचिन-मोहम्मद कैफ के स्पेशल क्लब में हुए शामिल