चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च में महीने में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में हैं। ऐसे में फैंस को टीम इंडिया के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए ऐलान की जाने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के ऐलान में देरी होने की संभावना है। क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा था कि आईसीसी के दिशा निर्देशों के आधार पर भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी तक किया जा सकता है, लेकिन अब अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इसमें देरी कर सकती है। वे टीम ऐलान की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले कर दिया जाएगा।
इस दिन किया जा सकता है टीम इंडिया का ऐलान
आईसीसी के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को कम से कम एक महीने पहले अपने अंतरिम स्क्वाड का ऐलान करना होता है। हालांकि अंतरिम स्क्वाड में बदलाव करने की इजाजत दी जाती है। लेकिन इस बार आईसीसी ने सभी टीमों के पांच हफ्ते पहले ही स्क्वाड का ऐलान करने को कहा है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज खेली है। इस सीरीज का हवाला देते हुए BCCI द्वारा अधिक समय के लिए अनुरोध किए जाने की उम्मीद है। टीम इंडिया की घोषणा लगभग एक सप्ताह बाद, 18-19 जनवरी के आसपास की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को पाकिस्तान-यूएई में शुरू होगी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी।
यह भी पढ़ें
SA20: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 14 रन; नवीन उल हक ने यूं पलट दी बाजी
Champions Trophy 2025 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी