Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेते ही इतिहास रचेंगे जडेजा, इस मामले में युवराज को छोड़ सकते हैं पीछे

पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेते ही इतिहास रचेंगे जडेजा, इस मामले में युवराज को छोड़ सकते हैं पीछे

Champions Trophy 2025: भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 17, 2025 16:20 IST, Updated : Feb 17, 2025 16:24 IST
Ravindra Jadeja
Image Source : AP रवींद्र जडेजा

ICC Mens Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा, जो 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल वनडे में भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं। ऐसे में अगर रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में दो विकेट लेते हैं तो वो विकेट लेने के मामले में युवराज सिंह की बराबरी कर लेंगे। वहीं अगर वो तीन विकेट लेते हैं तो वो युवी से आगे निकल जाएंगे। ऐसे में रवींद्र जडेजा के लिए आने वाला ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। 

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इस लिस्ट में अन्य प्लेयर्स की बात करें तो भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम रहा है। कुंबले ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 34 मैच खेले जिसमें उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किए। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (54 विकेट) का नाम है। वहीं एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में जडेजा से भुवनेश्वर कुमार का नाम है, भुवी ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 14 विकेट लिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने पार की नीचता की हद, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दी ऐसी हरकत

रोहित शर्मा क्या दुबई स्टेडियम में दिखा पाएंगे ये बड़ा कमाल, इस लिस्ट में नंबर-1 बनने का मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement