Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। पाकिस्तान मेजबान देश होने की वजह से पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी के नियम के अनुसार इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने का फैसला वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल से होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। क्योंकि पाकिस्तानी टीम अब टॉप-8 से बाहर नहीं होगी।
इन टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है। क्योंकि इन सभी टीमों के 8 या उससे ज्यादा अंक हैं और ये टीमें अब नीचे नहीं आ सकती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बचे हुए 2 स्थानों के लिए चार टीमों के बीच जंग है। इनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड की टीम शामिल है। इन चारों टीमों के चार-चार अंक हैं और सभी टीमों के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक-एक मैच बचा हुआ है।
1. नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 10वें नंबर पर है और टीम को आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेलना है। उसे चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। क्योंकि बाकी टीमों से उसका रन रेट बहुत खराब है। साथ ही नीदरलैंड्स की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड में से कोई 2 टीमें अपना आखिरी मैच हार जाएं। इस स्थिति में टीम 6 पॉइंट्स के साथ 7वें या 8वें नंबर पर रहेगी और क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं हारने की स्थिति में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के क्वालीफिकेशन से बाहर हो जाएगी।
2. श्रीलंका
श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9वें नंबर पर है। टीम को अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचने के लिए टीम को जीत के साथ ये भी दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड में से कोई 2 टीमें अपना आखिरी मैच हार जाएं। इस सिचुएशन में टीम 6 पॉइंट्स के साथ 7वें या 8वें नंबर पर रहेगी और क्वालिफाई कर जाएगी।
3. बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। बांग्लादेश को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम को ये दुआ करनी होगी कि नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड में से कोई 2 टीमें अपना आखिरी मैच हार जाएं। इस तरह से फिर मैच जीतकर बांग्लादेश क्वालीफाई कर सकती है।
4. इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम के चार अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में इस समय 7वें नंबर पर है। उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ जीत दर्ज करने की आवश्यकता है। अगर वह पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो आसानी से चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना लेगी। क्योंकि उसका रन रेट बाकी दूसरी टीमों से बेहतर है।