Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसी बीच इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को एक टीम का बहिष्कार करने को कहा जा रहा है। यह टीम अफगानिस्तान की टीम है। यूके के 160 से अधिक राजनेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से इस बात को लेकर रिक्वेस्ट किया है कि उनकी टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम का बहिष्कार करे।
क्यों उठी ये मांग?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर एक नजर डालें तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं। दोनों टीमों के बीच 26 फरवरी को लाहौर में मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इंग्लैंड के वेस्टमिंस्टर ने ईसीबी से कहा है कि वह इस मैच को ना खेले। उनका मानना है कि तालिबान की सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। मैच का विरोध करने से वह इसके खिलाफ रुख अपना सकते हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को लेकर क्या और कैसे फैसले लेता है।
ECB चीफ कार्यकारी अधिकारी ने किया समर्थन
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड इस फैसले का समर्थन करते नजर आए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम इंग्लैंड की मेंस टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे भयानक व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि हम ईसीबी से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मैच का बहिष्कार करने पर भी विचार करने का आग्रह करते हैं... ताकि यह स्पष्ट संकेत दिया जा सके कि इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला
रोहित-विराट के सपोर्ट में आए युवराज सिंह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बताया छोटी हार