
हाल ही में खत्म हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें टूर्नामेंट की मेजबानी करने के बाद करोड़ों का नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पीसीबी को 85 मिलियन डॉलर (£68 मिलियन) का घाटा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था लेकिन इसके बावजूद उनके देश में टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला गया क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसी कारण भारत ने अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पाकिस्तान बोर्ड को तगड़ा झटका
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में लगभग 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का खर्च किए थे। ये रकम बोर्ड ने रावलपिंडी, लाहौर और कराची के तीन स्टेडियमों के रेनोवेशन में खर्च किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 40 मिलियन डॉलर इवेंट की तैयारियों पर खर्च किए, लेकिन इस टूर्नामेंट से उनकी कमाई न के बराबर हुई। चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सिर्फ 6 मिलियन डॉलर की कमाई हुई। ये कमाई टिकट सेल्स, स्पांसरशिप के जरिए हुई। इन आंकड़ों से आप अब इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत इस वक्त कितनी खस्ता है।
खिलाड़ियों के मैच फीस में हुई कटौती
अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए PCB अपने खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने नेशनल टी20 चैंपियनशिप की मैच फीस को 90 प्रतिशत तक कम कर दिया है। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों की फीस 87.5 प्रतिशत कम कर दी है। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने मैच फीस 40,000 से 10,000 रुपये कर दी है।हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हस्तक्षेप करते हुए इस फैसले को खारिज कर दिया और बोर्ड के घरेलू क्रिकेट विभाग को मामले पर फिर से नजर मारने का निर्देश दिया.यहां तक कि खिलाड़ियों को फाइव स्टार होटल में रुकवाने की जगह इकॉनमी होटल में ठहराने का आदेश दे दिया।
यह भी पढ़ें
कौन है आईपीएल 2025 का सबसे महंगा कप्तान, इस टीम ने इतने कम पैसे वाले को सौंपी कमान