Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: भारत के एक्शन से सिर पीट रहा पाकिस्तान, बार-बार ICC से लगा रहा बस एक ही गुहार

Champions Trophy 2025: भारत के एक्शन से सिर पीट रहा पाकिस्तान, बार-बार ICC से लगा रहा बस एक ही गुहार

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को साफ तौर पर इनकार कर दिया है कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 12, 2024 19:19 IST, Updated : Nov 12, 2024 19:20 IST
IND vs PAK
Image Source : GETTY / INDIA TV भारत बनाम पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: आईसीसी का अगला सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रहा है। इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिसके बाद से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दी है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। अब पाकिस्तान ने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा है कि भारत 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके देश क्यों नहीं आएगा। पाकिस्तान बार-बार आईसीसी से एक ही बात पूछे जा रहा है।

भारत ने पाकिस्तान जाने से क्यों किया इनकार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले सप्ताह आईसीसी को एक लेटर भेजा था, जिसमें साफ तौर पर बताया गया था कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह टीम इंडिया को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने देंगे। भारत के कारण दिए जाने के बाद भी पाकिस्तान ने आईसीसी ने फिर से स्पष्टीकरण की मांग की है। क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के प्रवक्ता ने बताया है कि पीसीबी ने पिछले सप्ताह ही आईसीसी के लेटर का जवाब दिया था। जहां उन्होंने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा है कि टीम इंडिया किस वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

पाकिस्तान ने ICC को लिखा लेटर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आईसीसी से अपने लेटर में यह भी कहा है कि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने हाल के दिनों में उनके देश का दौरा किया है। इसके अलावा इनमें से दो टीमों ने एक से अधिक बार ऐसा किया है। हालांकि बीसीसीआई अपने फैसले पर टिका हुआ है और उनके आधिकारिक रुख के बाद, टूर्नामेंट काफी मुश्किल में आ गया है। आईसीसी अब वैकल्पिक आयोजनों पर विचार कर रहा है। जबकि पीसीबी ने भी आगे की रणनीति के बारे में अपनी सरकार से सलाह मांगी है। बीते दिनों पीटीआई ने अपने रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका भी शिफ्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: संजू सैमसन के पास रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना होगा ये काम

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दिखेगा भयंकर बदलाव! इस खिलाड़ी के बाहर होने से मिलेगी नई जोड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail