Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में टेंशन, इन 3 खिलाड़ियों का साथ मिलना मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में टेंशन, इन 3 खिलाड़ियों का साथ मिलना मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को खेलेगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 11, 2025 14:08 IST, Updated : Jan 11, 2025 14:08 IST
Cricket Australia
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान और यूएई में किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले के का आयोजन नेशनल स्टेडियम कराची में किया जाना है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद कोई एक टीम चैंपियन बनेगी। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमा काफी ज्यादा चिंतित नजर आ रहा है। टीम के तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं और इन खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम के टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।

टूर्नामेंट से पहले चोटिल हैं ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के जो तीन खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हैं। उसमें पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और कैमरून ग्रीन का नाम शामिल है। इन तीनों प्लेयर का ना होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी ज्यादा नुकसान की बात है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में इस प्लेयर्स में बिना कमजोर नजर आ रही है। इन तीनों खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ने अपडेट दिया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अपडेट

टीम के वनडे कप्तान पैट कमिंस को लेकर अपडेट देते हुए ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन कब आएगा और यह कैसे काम कर रहा है, अभी थोड़ा काम करना है। उन्होंने जोश हेजलवुड को लेकर कहा कि जोश बहुत मेहनत कर रहे हैं और पिंडली की चोट से उबरने के लिए वह किस तरह से प्रतिक्रिया कर रहा है, इसकी सभी खबरें बहुत अच्छी आ रही हैं। हालांकि उन्होंने हेजलवुड की वापसी पर कुछ भी नहीं कहा। आखिर में उन्होंने कैमरून ग्रीन को लेकर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध होगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि ग्रीन WTC फाइनल तक ही फिट हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें

ILT20 2025: तीसरे सीजन का शेड्यूल, इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव मैच, यहां जानें सभी टीमों का स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ ने BBL में उतरते ही मचाया तहलका, तूफानी शतक ठोक महाकीर्तिमान की बराबरी की

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement