Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सभी टीमों को अपने अपने स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी तक करना होगा। अब तक 6 टीमों का तो ऐलान हो चुका है, लेकिन दो टीमें बाकी हैं। ये हैं भारत और पाकिस्तान। दरअसल ये दोनों टीमें अपने अपने स्टार खिलाड़ी की इंजरी पर अपडेट का इंतजार कर रही हैं। लेकिन फिर भी माना रहा है कि 18 जनवरी तक स्क्वाड घोषित कर दिया जाएगा। इस बीच पाकिस्तान की टीम को लेकर एक बड़ा और अहम अपडेट सामने आ रहा है।
सैम अयूब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हो सकते हैं शामिल
पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सैम अयूब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे। बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त उनका पैर मुड़ गया था। उसी वक्त ये अंदाजा लग गया था कि जल्द सैम अयूब की वापसी नहीं हो पाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। लेकिन सवाल ये है कि क्या सैम अयूब एक महीने में ठीक हो जाएंगे। इस बीच पीटीआई के हवाले से खबर सामने आई है, उसमें कहा गया है कि पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी ने सैम अयूब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक टीम में चुना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक हालांकि टीम की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन यह तय है कि इसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फखर जमां और शादाब खान जैसे खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं।
13 फरवरी तक बदली जा सकती है टीम
एक जानकार सूत्र ने पीटीआई से कहा है कि सेलेक्टर्स ने सैम अयूब को शामिल किया है, हालांकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं है। प्रारंभिक टीम में बदलाव 13 फरवरी तक किए जा सकते हैं। अगर 13 फरवरी तक भी सैम अयूब फिट नहीं होते हैं तो फिर हो सकता है कि उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए। लेकिन पाकिस्तान का ये एक बड़ा दांव है। ये बात सही है कि सैम अयूब इस वक्त गजब के फार्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी बन रहे हैं, लेकिन अगर पूरी तरह से फिट हुए बिना ही उन्हें कहीं खिला लिया गया तो सैम अयूब की चोट और भी गंभीर हो सकती है। सैम अयूब अभी भी लंदन में हैं, अगर डॉक्टर कहते हैं तो वह रिहैबिलिटेशन वहीं शुरू करेगा और डॉक्टर देख भी सकेंगे कि वह ठीक हो रहा है या नहीं।
जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं
बात अगर भारत की करें तो टीम इंडिया का भी ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे, इसलिए आखिरी पारी में वे गेंदबाजी के लिए भी नहीं आ सके। माना जा रहा है कि इसलिए अभी तक भारत के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया जा सका है। लेकिन फिर भी 19 जनवरी तक भारतीय टीम भी सामने आ ही जाएगी। बाकी सारे खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं, जसप्रीत बुमराह को लेकर तस्वीर साफ होते ही टीम घोषित कर दी जाएगी। फिलहाल कुछ दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब इस नंबर पर पहुंचे