चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान पिछले ही महीने किया गया था। टीम इंडिया लीग स्टेज के दौरान कुल 3 मुकाबले खेलेगी। वहीं भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बड़ी गलती कर दी है। जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब तक से हाथ धोना पड़ सकता है। यह गलती टीम इंडिया ने बुमराह के साथ की है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के साथ हुई ये गलती टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकती है।
बुमराह पर बनाया गया दबाव
टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय में बुमराह के दम पर कई मुकाबले जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता, लेकिन भारतीय टीम बुमराह पर कुछ ज्यादा ही दबाव डालती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन एक तरफ और पूरी टीम इंडिया की गेंदबाजी दूसरी तरफ रख कर देखें तो भी बुमराह सब पर हावी नजर आएंगे। जब भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट की जरूरत पड़ी कप्तान ने बुमराह को गेंदबाजी थमा दी, लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले तक बुमराह पूरी तरह से थक गए और एक इंजरी के साथ उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी की है। जिसके कारण उनका शरीर पूरी तरह से थक चुका था। लंबे स्पेल और विकेट के लिए उन्हीं के भरोसे रहने के कारण उनकी इंजरी एक बार फिर से उभर कर सामने आई है। आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह के पीठ में हुए दर्द के कारण उन्हें मैच के बीच में ही स्कैन के लिए बाहर जाना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने मैच की दूसरी पारी में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। इससे यह तो साफ है कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट में कई गलतियां हुई हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी है करीब
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी करीब है और बुमराह की इंजरी टीम इंडिया के लिए नुकसान पैदा कर सकती है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से उनकी इंजरी को लेकर कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर से फिट नहीं होते हैं तो, यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। टीम इंडिया के पास इस वक्त कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जो बुमराह को रिप्लेस कर सके। ऐसे में पूरे देश की प्रार्थना यही होगी कि बुमराह किसी भी तरह से फिट हो जाए।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup की जीत के बाद टीम इंडिया को लगी किसकी नजर, कई सालों का दबदबा धीरे-धीरे हो रहा खत्म
टीम इंडिया की हार में दबे जसप्रीत बुमराह के ऐतिहासिक कीर्तिमान, 32 विकेट के साथ जड़े ताबड़तोड़ रन