Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन में आए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स, ये खिलाड़ी कर सकते हैं कन्फ्यूज

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन में आए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स, ये खिलाड़ी कर सकते हैं कन्फ्यूज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है। ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स कुछ खिलाड़ियों को लेकर टेंशन में नजर आ सकते हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 13, 2025 23:14 IST, Updated : Jan 13, 2025 23:14 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट के लिए अब तक आठ में से 6 टीमों का ऐलान किया जा चुका है। वहीं भारत और पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है। टीम इंडिया का ऐलान 18 या 19 जनवरी तक किया जा सकता है। इसी बीच टीम इंडिया के सेलेक्टर्स कुछ खिलाड़ियों को लेकर थोड़े से टेंशन में नजर आ सकते हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान केएल राहुल द्वारा विकेटकीपर की भूमिका निभाने से भारतीय टीम को संतुलन प्राप्त हुआ था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत की वापसी के कारण वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में यह जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। 19 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। इस बैठक में दूसरे विकेटकीपर और कुलदीप यादव की फिटनेस पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि वह सही समय पर फिट नहीं हो पाए तो उनकी जगह किसी अन्य लेग स्पिनर को मौका मिल सकता है।

विकेटकीपर पर फंस सकता है मामला

जहां तक विकेटकीपर का सवाल है, तो ऋषभ पंत को इस पद के लिए पहली पसंद माना जा रहा है। दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और ईशान किशन के बीच मुकाबला हो सकता है। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए जुरेल का चयन अधिक संभावना दिखाता है। संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया, जिससे उनका मामला कमजोर पड़ा। ईशान किशन ने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, लेकिन घरेलू क्रिकेट से बाहर रहने के कारण उनका चयन समिति के ध्यान से बाहर होना संभव है।

कुलदीप यादव की फिटनेस बड़ी टेंशन

जुरेल ने जब भी मौका मिला, विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में प्रभाव छोड़ा है और वह सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए चयन समिति के ध्यान में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लेग स्पिनर की भूमिका को लेकर भी चयन समिति की बैठक में गंभीर चर्चा हो सकती है। कुलदीप यादव को जल्द फिटनेस टेस्ट देना होगा, और अगर वह फिट नहीं होते, तो केकेआर के वरुण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, और कोच गौतम गंभीर भी उनके कौशल से परिचित हैं, क्योंकि वह दोनों के साथ पहले काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

टी20 क्रिकेट में खेलने को तैयार ये दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में आएगा नजर

जायसवाल और पंत को भारतीय टी20 टीम में नहीं मिली जगह, अब कपिल देव ने कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement