Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में इस टीम के खिलाफ खेला था मैच, फाइनल में मिली थी हार

टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में इस टीम के खिलाफ खेला था मैच, फाइनल में मिली थी हार

टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद से टीम इंडिया एक भी बार पाकिस्चान नहीं गई है। टीम इंडिया एशिया कप 2008 में हिस्सा लेने के लिए वहां का दौरा किया था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 11, 2024 21:24 IST, Updated : Nov 11, 2024 21:56 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी तेजी से तैयारी भी कर रहा है। हालांकि आशंका लगाई जा रही है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड किया जा सकता है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। टीम इंडिया ने काफी लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों देशों के बीच रिश्ते के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान नहीं बल्कि किसी अन्य टीम के खिलाफ खेला था। ऐसे में आइए उस मुकाबले के बारे में जानते हैं।

पाकिस्तान में टीम इंडिया का आखिरी मैच

टीम इंडिया ने पाकिस्तान में आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह मैच एशिया कप 2008 का फाइनल था। एशिया कप 2008 के फाइनल में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी। जहां वह 49.5 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गए थे। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी, लेकिन भारतीय टीम 39.3 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने उस मैच को 100 रन से जीत लिया।

पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में आखिरी मैच एशिया कप 2008 के दौरान ही खेला था। उस मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच 02 जुलाई 2008 को कराची में खेला गया था। टीम इंडिया ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 45.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 309 रन बना डाले और इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2008 में एक मैच जीता भी था। वह मैच 26 जून 2008 को खेला गया था।

यह भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ कुछ कदम दूर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं ये इतिहास

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट को होगा भारी नुकसान, भारत के झटके से कैसे उबरेगा पीसीबी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement