Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ICC को लगा तगड़ा झटका, CEO ने अचानक दिया इस्तीफा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ICC को लगा तगड़ा झटका, CEO ने अचानक दिया इस्तीफा

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से कुछ दिन पहले ICC में उथल-पुथल का माहौल है। ICC के CEO ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 29, 2025 11:04 IST, Updated : Jan 29, 2025 11:06 IST
ICC
Image Source : @THEREALPCB आईसीसी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC को तगड़ा झटका लगा है। ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड के एक सदस्य ने संकेत दिया है कि मेजबान पाकिस्तान की तैयारी में कमी की स्पष्ट तस्वीर पेश करने में उनकी विफलता इस इस्तीफा देने के कई कारणों में से एक है। एलार्डिस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 2012 में ICC में क्रिकेट महाप्रबंधक के तौर पर जुड़े थे। इस 57 साल के खेल प्रशासक को आठ महीने तक कार्यवाहक सीईओ के रूप में कार्य करने के बाद नवंबर 2021 में सीईओ नियुक्त किया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले सीईओ के इस्तीफा देने से ICC को बड़ा झटका लगा है।

एलार्डिस ने अपने बयान में कहा कि ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने से लेकर ICC सदस्यों के लिए व्यावसायिक आधार तैयार करने तक हमने जो परिणाम हासिल किए हैं उन पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है। ICC बोर्ड अब एलार्डिस के उत्तराधिकारी की खोज की प्रक्रिया शुरू करेगा।

जय शाह ने दी शुभकामनाएं

ICC के अध्यक्ष जय शाह ने खेल में उनके योगदान के लिए एलार्डिस की प्रशंसा की। जय शाह ने कहा कि ICC बोर्ड की ओर से वह ज्योफ को उनके मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहते हैं। उनके प्रयासों ने वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम उनकी सेवा के लिए वास्तव में आभारी हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से हो रहा इंतजार

गौरतलब है कि आठ टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। हालांकि, ICC के लिए बड़ी चिंता यह है कि कराची और रावलपिंडी में वेन्यू स्थल अभी भी तैयार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दोनों स्टेडियम में अब भी काम चल रहा है। अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान के स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए समय पर तैयार हो पाएंगे या नहीं। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का 2017 के बाद पहली बार आयोजन होगा। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें:

SL vs AUS: खाता खोलते ही स्टीव स्मिथ रचेंगे महाकीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

ICC Awards 2024: ICC अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों की धूम, जसप्रीत बुमराह की झोली में गए 2 बड़े अवॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement