Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर लगी फाइनल मोहर

Champions Trophy: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर लगी फाइनल मोहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अगले साल पाकिस्तान की धरती पर आयोजन होना है लेकिन टीम इंडिया ने काफी पहले ही टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 19, 2024 16:02 IST, Updated : Dec 19, 2024 16:57 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : GETTY चैंपियंस ट्रॉफी: भारत बनाम पाकिस्तान मैच

Champions Trophy 2025: जिस घड़ी का कई महीनों से इंतजार हो रहा था वो आखिरकार आ गई है। अगले साल होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसके लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान की धरती पर कदम रखने से इनकार कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कई महीनों तक रस्साकसी का दौर चलता रहा और अब आखिकार दोनों बोर्ड हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ICC के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में और एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जाएगी। 

ICC ने जानकारी दी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच किस देश में और किस वेन्यू पर खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा लेकिन आयोजन स्थलों पर अनिश्चितता के कारण टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

न्यूट्रल वेन्यू पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

ICC बोर्ड ने गुरुवार 19 दिसंबर को पुष्टि की कि 2024-2027 चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। यह नियम अब आगामी ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान की मेजबानी में) पर लागू होगा, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेली जाएगी, साथ ही ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (भारत की मेजबानी में) और ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत और श्रीलंका की मेजबानी में) पर भी लागू होगा। यह भी घोषणा की गई कि पीसीबी को 2028 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां न्यूट्रल वेन्यू व्यवस्था भी लागू होगी।

फैंस को अब शेड्यूल का इंतजार

ICC के आधिकारिक ऐलान के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद थम चुका है और अब फैंस को टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है। अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि दोनों टीमें दुबई में भिड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से भिड़े, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, जानें वजह

विराट कोहली की मदद से अश्विन तोड़ सकते थे वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकिन इतने विकेट से गए चूक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail