Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 से पहले PCB को लगा बड़ा झटका, इस बड़ी वजह के चलते नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट

Champions Trophy 2025 से पहले PCB को लगा बड़ा झटका, इस बड़ी वजह के चलते नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट

Champions Trophy 2025: पीसीबी की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है, जिसको शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा है। वहीं इससे पहले पीसीबी को बड़ा झटका लगा है, जिसमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तानों का कोई भी फोटोशूट नहीं कराए जाने का फैसला लिया गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2025 22:37 IST, Updated : Jan 31, 2025 6:29 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : GETTY चैंपियंस ट्रॉफी 2025

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है जिसको लेकर शेड्यूल का ऐलान जहां पहले ही किया जा चुका है, तो वहीं 8 देशों के इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तानी टीम को छोड़कर बाकी सभी ने अपनी स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। वहीं पीसीबी को 30 जनवरी को टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा झटका भी लगा जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों का एकसाथ कोई फोटोशूट कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और ना ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस खबर के सामने आने के साथ ये भी साफ हो गया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाने की संभावना भी अब पूरी तरह से खत्म हो गई है।

टीमों के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से लिया गया ये फैसला

पीसीबी के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में कप्तानों के फोटोशूट कार्यक्रम को रद्द किए जाने के पीछे के कारण को लेकर बताया कि कुछ टीमों के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए ये फैसला लेने पर हमें मजबूर होना पड़ा। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले कुछ टीमें अन्य सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज खेल रही है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर है। ऐसे में उनकी टीमों के कप्तान पाकिस्तान में उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दिन पहुंचेगी पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय टीम जहां दुबई में अपने मुकाबले खेलेगी तो पाकिस्तान में तीन स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम 18 फरवरी को जहां पाकिस्तान पहुंचेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका का दौरा खत्म करने के बाद 19 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। भारतीय टीम यदि टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करते हैं तो फिर ये खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होगा।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

मोहम्मद सिराज के बाद टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में आईं नजर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement