
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज शानदार अंदाज में हुआ है। फैंस को रोज एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट के जारी संस्करण का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए का ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर कोई उतनी बात नहीं कर रहा है। सभी बांग्लादेश की गिनती इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में कर रहे हैं। लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती करती है तो यह उनके लिए भारी पड़ सकता है। बांग्लादेश की टीम कभी भी अपने खेल से किसी भी मजबूत टीम को चौंका सकती है।
BAN vs NZ: हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड अब तक 45 बार आमने-सामने हुई हैं। वहां अब तक पूरी तरह से न्यूजीलैंड का दबदबा देखने को मिला है। 45 मैचों में से 33 में कीवी टीम ने बाजी मारी है। वहीं सिर्फ 11 में बांग्लादेश को जीत मिली है और एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड 2 बार आपस में टकराई हैं, जहां दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।
पिछले पांच वनडे मैचों की बात की जाए तो वहां भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर पूरी तरह से डॉमिनेट किया है। इन पांच में से कीवी टीम ने चार में जीत दर्ज की है, वहीं एक में बांग्लादेश ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि दोनों टीमें जब रावलपिंडी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो वहां न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए प्रबल दावेदार होगा।
BAN vs NZ: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के
यह भी पढ़ें
युवराज सिंह ने हवा में पकड़ा ऐसा कैच फैंस को याद आ गए पुराने दिन, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे दंग