Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले महीने यानी 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इस ICC टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें से 5 टीमों ने अब तक अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया 5वीं टीम बनीं, जिसने स्क्वॉड का ऐलान किया। भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ही ऐसी टीमें हैं, जिनके स्क्वॉड का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। ICC के नियम के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी 8 देशों को टूर्नामेंट शुरू होने से पांच सप्ताह पहले अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है, लेकिन टीमों को पहले मैच से एक सप्ताह पहले तक बदलाव करने की अनुमति होगी। उसके बाद टीम में किसी भी बदलाव के लिए ICC की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम की कमान एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में दी गई है। कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में भारतीय सरजमीं पर खेले गए ICC वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम मेजबान टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनीं थी। तब से अब तक लगभग 1 साल और 2 महीने का समय बीत चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया को संभलकर रहना होगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के एक ग्रुप में नहीं है लेकिन दोनों टीमों के सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ने के काफी चांस हैं। लिहाजा टीम इंडिया को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि उसका सामना लगभग उसी टीम से होगा जो ICC वर्ल्ड कप 2023 में थी।
WC 2023 के 15 में से 12 खिलाड़ी खेलेंगे CT
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जो टीम चुनी है वो लगभग वर्ल्ड कप 2023 की ही टीम हैं। वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में सिर्फ 3 ही बदलाव हुए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वॉर्नर खेले थे लेकिन अब वह रिटायरमेंट ले चुके हैं। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट को पहली बार ICC टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किया गया है। वहीं, कैमरन ग्रीन चोटिल होने के चलते टीम में नहीं है। उसके स्थान पर आरोन हार्डी को पहली बार ICC इवेंट के लिए टीम में मौका दिया गया है। 2023 वर्ल्ड कप में सीन एबॉट खेले थे लेकिन इस बार उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। तेज गेंदबाज नाथन एलिस अब एबॉट की जगह खेलते नजर आएंगे। यानी वर्ल्ड कप 2023 के 15 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। सिर्फ 3 खिलाड़ी ही नए होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।