Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Champions Trophy 2025 और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार फरवरी और मार्च के महीने में किया जाना है। इसके लिए एक टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 22, 2024 15:52 IST, Updated : Dec 22, 2024 16:25 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। इसके लिए एक टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। फरवरी और मार्च के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाना है। हालांकि अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। जिस टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, वह टीम कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने इसके अलावा भारत दौरे के लिए भी अपने टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एक ही स्क्वाड का ऐलान किया है। इसके लिए 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। भारत के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेना है।

बेन स्टोक्स को नहीं मिला मौका

वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए अपने फैसले को बदला था। जिसके बाद उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। हालांकि उनकी टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। बेन स्टोक्स ने हालांकि फिर से संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इंजरी के कारण उन्हें भारत दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 22 जनवरी, ईडन गार्डन्स, कोलकाता

दूसरा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, शनिवार 25 जनवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, मंगलवार 28 जनवरी, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
चौथा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, शुक्रवार 31 जनवरी, एमसीए स्टेडियम, पुणे
पांचवां टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 2 फरवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

पहला वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, गुरुवार 6 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 9 फरवरी, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 12 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा की चोट पर आकाश दीप ने दिया नया अपडेट, प्रैक्टिस सेशन में हुए थे चोटिल

सचिन के कीर्तिमान को विराट कोहली कर सकते हैं ध्वस्त, रहाणे को भी पीछे करने का सुनहरा मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement