Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन 2 टीमों के बीच होगा CPL 2024 का फाइनल मैच, जानें कहां और कैसे देखे सकेंगे Live

इन 2 टीमों के बीच होगा CPL 2024 का फाइनल मैच, जानें कहां और कैसे देखे सकेंगे Live

कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को गुयाना के स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच रुख बदल सकते हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 06, 2024 14:41 IST, Updated : Oct 06, 2024 14:43 IST
Faf Du Plessis And Johnson Charles
Image Source : CPL 2024 Faf Du Plessis And Johnson Charles

CPL 2024 Final: कैरिबियन प्रीमियर लीग का रण अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फाइनल मुकाबला इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स और फॉफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सेंट लूसिया किंग्स के बीच होगा। इमरान ताहिर की अगुवाई में गुयाना की टीम लगातार दूसरा CPL खिताब जीतने के करीब है। फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। 

नूर अहमद ने की है कमाल की गेंदबाजी

सेंट लूसिया के नूर अहमद पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक 11 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। जॉनसन चार्ल्स मौजूदा सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में कुल 445 रन बनाए हैं। सेंट लूसिया किंग्स की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। काफी हद तक इन दोनों प्लेयर्स पर निर्भर करेगा। 

दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स मौजूद

गुयाना की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, साई होप, रोमारियो शेफर्ड, इमरान ताहिर और शिमरोन हेटमायर जैसे स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ सेंट लूसिया किंग्स के पार जॉनसन चार्ल्स, फॉफ डु प्लेसिस, अल्जारी जोसेफ और डेविड वीजे जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबले का लाइव फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे 7 अक्टूबर को शुरू होगा। 

सेंट लूसिया किंग्स स्क्वाड: 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेविड विसे, मैथ्यू फोर्डे, जोहान जेरेमिया, एकीम अगस्टे, अल्ज़ारी जोसेफ, खारी पियरे, नूर अहमद, आरोन जोन्स, भानुका राजपक्षे, मैककेनी क्लार्क, सैड्रैक डेसकार्ट, मिकेल गोविया, खारी कैंपबेल

गुयाना अमेजन वारियर्स स्क्वाड: 

रहमानुल्लाह गुरबाज, मोइन अली, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रीटोरियस, कीमो पॉल, रेमन रीफर, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, इमरान ताहिर (कप्तान), शमर जोसेफ, रोनाल्डो अलीमोहम्मद, आजम खान, मैथ्यू नंदू , केवलॉन एंडरसन, टिम रॉबिन्सन, जूनियर सिंक्लेयर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement